भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वन मंत्री की सफाई अवैध उत्खनन में मेरी कोई भूमिका नहीं

  • बैतूल कलेक्टर द्वारा रिश्तेदार पर 10 करोड़ का जुर्माना ठोकने का मामला

भोपाल। बैतूल कलेक्टर (Betul Collector) द्वारा पत्थर के अवैध उत्खनन मामले में वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के दूर के रिश्तेदार पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाने के मामले में मंत्री शाह ने सफाई दी है। मंत्री ने कहा है कि ‘मेरा दूरस्थ रिश्तेदार-परिचित के अवैध उत्खनन कार्य से कोई संबंध नहीं है। न ही ऐसी कोई गतिविधि मेरी जानकारी में है या रही है। वन मंत्री डॉ. शाह
(
Forest Minister Dr. Shah) के अनुसार ऐसे प्रकरणों में शासकीय नियम और प्रक्रिया के अंतर्गत संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही का प्रावधान है।



दरअसल रिश्तेदार पर अवैध उत्खनन मामले में 10 लाख के जुर्माना मामले को मंत्री से जोड़कर बताया जा रहा था। हालांकि मंत्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। न ही इससे मेरा प्रत्यक्ष और अप्रत्या किसी तरह का कोई संबंध है। हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि अवैध उत्खनन करने वाला उनका रिश्तेदार है या नहीं।

Share:

Next Post

फिफरी गांव में भ्रष्टाचार का बोलबाला

Sat Oct 9 , 2021
शासकीय राशि की बंदरबाट, मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे ग्रामीण ठ्ठ कुंडम की फिफरी ग्राम पंचायत का मामला जबलपुर। कुंडम जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फिफरी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जहां विकास के नाम पर शासकीय राशि का आवंटन तो होता है, लेकिन पंचायत की कमान संभाल रहे पंचायत सचिव की […]