बड़ी खबर

मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा, उनसे मिलने का समय मांगा है – अधीर रंजन चौधरी


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा है कि मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा (I will Apologize Meeting the President) । उन्होंने राष्ट्रपति से (With President) मिलने का समय (An Appointment) मांगा है (Have Sought) ।


उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि मुझसे चूक हुई है, लेकिन ये सभी मुद्दे को भटका रहे हैं। मुझे बोलने का मौका देना चाहिए। राष्ट्रपति सर्वोच्च स्थान पर हैं मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि ऐसा कहूं । वहीं लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बयान के लिए लगाए गए आरोपों पर उन्हें सदन के पटल पर बोलने का मौका दिया जाए, उन्होंने इस पर एक पत्र भी दिया है।

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नहीं घसीटने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। यह सिर्फ एक गलती थी। अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा। वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं, लेकिन सोनिया गांधी को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?”

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी को गलती बताई। जब उनसे इस विषय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि क्या फांसी चढ़ा दोगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोग जब विजय चौक की तरफ जा रहे थे, इस दौरान मैं कह रहा था कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति बोलने के तुरंत बाद मुंह से निकल गया कि राष्ट्रपत्नी जी के साथ मिलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि पत्रकार यह बात सुनते ही आगे बढ़ गया था, मैं उसी समय उसको कहने वाला था कि मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गया है। आप इसको तवज्जो मत देना।

Share:

Next Post

'बंदरों की तरह रोज उछल रहे राजभर', अखिलेश के बाद स्वामी प्रसाद का तंज

Thu Jul 28 , 2022
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के बीच तलाक हो गया है. इसके बाद राजभर अब सपा नेताओं के निशाने पर हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि वह बंदरों की तरह रोज उछल कूद कर […]