खेल

ICC की नवीनतम रैंकिंग में विराट कोहली और केएल राहुल को फायदा

नई दिल्ली। भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज (K L Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी 20 सीरीज़ में लगातार रन बनाने के बाद आईसीसी टी20 की नवीनतम रैंकिंग में फायदा उठाया है।

राहुल ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को जीरो पर आउट होने वाले राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी 20 में 51 और 30 रन की बेहतरीन पारियां खेली थीं।

एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 में शानदार 85 रन बनाने वाले कोहली को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वे अब आठवें पायदान पर हैं। हालांकि, कोहली शानदार पारी के बावजूद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे और टीम 12 रनों से मैच हार गई थी। इं

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की सूची में, ऑस्ट्रेलिया के लेग ​​स्पिनर एडम ज़म्पा ने दो स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 5 में प्रवेश कर लिया है। ज़म्पा वर्तमान में नंबर 4 पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन भी शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं, जबकि आदिल राशिद एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी टी 20 रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्टस अवार्ड से सम्मानित हुआ मध्य प्रदेश

Wed Dec 9 , 2020
भोपाल। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली खेल हस्तियों को इंडिया स्पोर्टस अवार्ड-2020 प्रदान किए गए। खेलों के क्षेत्र में प्रदेश मे किए जा रहे अभूतपूर्व विकास और खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराई जा रही अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश को ‘‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्टस […]