खेल

ICC प्लेयर ऑफ द मंथः स्टोक्स के साथ इन खिलाड़ियों के नाम घोषित

दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council-ICC) ने अगस्त महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड (‘Player of the Month’ Award) के लिए चुने गए नामों की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान (England Test Captain) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (all-rounder Sikandar Raza) को भी जगह मिली है। महिला वर्ग में भारत की जेमिमा रोड्रिगेज ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज में स्टोक्स ने अपनी टीम की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने 103 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 264 रनों की बढ़त दिलाई थी। इसके अलावा स्टोक्स ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट भी हासिल किए थे। पहले टेस्ट में स्टोक्स ने कुल 40 रन बनाए थे और तीन विकेट भी लिए थे।

सिकंदर रजा के लिए अगस्त का महीना काफी शानदार रहा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ एक वनडे शतक लगाया। रजा ने तीनों शतक तब लगाए जब जिम्बाब्वे काफी दबाव में थी और दो मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। भारत के खिलाफ उन्होंने 95 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था।

मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को अगस्त में आठ में से छह मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज दौरे पर पहले दो टी-20 में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे। पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया तो वहीं फाइनल वनडे में उन्होंने दो विकेट लिए थे।

महिला वर्ग में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
महिला वर्ग में बेथ मूनी, जेमिमा रोड्रिगेज और तालिया मैकग्राथ को जगह मिली है। मूना ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सबसे अधिक रन बनाए थे। जेमिमा ने भारत के लिए बर्मिंघम में पांच मैचों में 146 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। मैकग्राथ ने पांच मैचों में आठ विकेट लिए थे और बर्मिंघम में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। उन्होंने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया था।

Share:

Next Post

Asia Cup 2022: सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज, भारत-श्रीलंका होंगे आमने-सामने

Tue Sep 6 , 2022
दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले (Super 4 match) में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच 06 सितंबर (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। श्रीलंका ने […]