खेल

T20 World Cup: ICC ने बताया कौन से खिलाड़ी T20 World Cup में मचाएंगे धमाल

मुंबई। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup)  शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है ऐसे में सारी टीमें इस मेगा इवेंट (mega event) की तैयारी में जुट गई हैं। इस बार के विश्व कप ((T20 World Cup)  में कई युवा खिलाड़ी ऐसे होंगे जो अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council) ने एक ऐसी लिस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने उन पांच युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आगामी विश्वकप में धमाल मचा सकते हैं। आईसीसी द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है।



आपको बता दें कि अर्शदीप ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनका अब तक का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। अर्शदीप ने अब तक खेले 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 20 से कम की औसत के साथ 19 विकेट हासिल किए हैं। अब तक के करियर में अर्शदीप की इकॉनमी 8.14 की ही रही है. उन्होंने छोटे से ही करियर में दिखा दिया है कि उनके पास दबाव को झेलने की काबिलियत है।

आईसीसी ने अर्शदीप के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी अपनी लिस्ट में जगह दी है। शाह का भी अब तक का करियर काफी शानदार रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी और यूएई के वी अरविंद को भी आईसीसी ने जगह दी है। स्टब्स धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं तो वहीं फारूखी शुरुआत में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। 22 साल के फारुखी ने अब तक खेले 14 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 19.78 की औसत के साथ 18 विकेट हासिल किए हैं. फारुखी की इकॉनमी 6.82 की रही है जो टी-20 फॉर्मेट में काबिलेतारीफ चीज है।

Share:

Next Post

फोर्ब्स ने जारी की सबसे अमीर 400 अमेरिकियों की सूची, लिस्ट में चार भारतवंशी भी शामिल

Wed Oct 5 , 2022
नई दिल्ली। फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकियों की ताजा सूची में चार भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है। 400 लोगों की इस सूची में जी-स्केलर के सीईओ जय चौधरी 8.2 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ अमेरिकी-भारतीयों में सबसे आगे हैं। उनके बाद सिलिकन वैली वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के संस्थापक विनोद खोसला फिर सिफनी […]