बड़ी खबर व्‍यापार

इक्रा ने आगामी वित्त वर्ष के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 7.2 फीसदी किया

-रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 0.8 फीसदी घटाया

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) का असर अपने देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) पर भी दिखने लगा है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा (Domestic Rating Agency Icra) ने आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर के अनुमान (growth rate forecast) को 0.8 फीसदी घटा दिया है। एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में आगामी वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।


रेटिंग एजेंसी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के दौरान जीडीपी में वास्तविक वृद्धि दर तीन से 4 फीसदी रह सकती है, जो तीसरी तिमाही के दौरान 5.4 फीसदी थी। इस लिहाज से एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में वास्तविक वृद्धि दर 8.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक जीडीपी वृद्धि दर में कटौती की वजह जिंसों की कीमतों में उछाल और यूक्रेन-रूस में जारी सैन्य संघर्ष के कारण आपूर्ति श्रृंखला में बाधा है। हालांकि, नायर ने सरकार के मुफ्त अनाज योजना को सितंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कमजोर वर्ग के लोगों को अपने खाद्यान्न बजट के मोर्चे पर कुछ राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। इस बीच वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 10.3 फीसदी से घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया है। फिच ने भी ग्रोथ अनुमान में कटौती की वजह यूक्रेन-रूस संकट को बताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संसद ने वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट को दी मंजूरी

Wed Mar 30 , 2022
-वित्त मंत्री ने कहा- ये भरोसेमंद पुनरूद्धार करेगा सुनिश्चित नई दिल्ली। संसद (Parliament) ने वित्त वर्ष 2022-23 (Financial Year 2022-23) के केंद्रीय बजट (Union Budget) को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने मंगलवार को विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक (Appropriation Bill and Finance Bill) को चर्चा के बाद लौटा दिया। इसके साथ ही एक अप्रैल, […]