उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

‘जीजा जी आएंगे तो घर के कागज छिपा लेना’, स्मृति ईरानी ने साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (24 अप्रैल) को यूपी के अमेठी में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”जीजा जी आएंगें तो तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है.”

स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, ”तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है. चाहे जीजा हो या साला, हर कोई यहां मोदी का मतवाला है. आज यहां ट्रामा सेंटर बना है तो ये मोदी के कारण ही हुआ है. मोदी की सरकार में दिल्ली भेजा, तब से अमेठी में हमने 1 लाख से ज्यादा घर बनवाये हैं. जो काम हमने पांच में कराए, जिसमें 2 साल कोरोना में निकल गए तो तीन साल में जो काम हुआ वो पिछले 15 साल में नहीं हुआ.”


स्मृति ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका चाहते तो क्या गरीबों के घर में नल से जल, मकान आदि नहीं दिला सकते थे. कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया है कि वे एक-एक व्यक्ति की कमाई का हिसाब करेंगे, फिर सबकी संपत्ति ले लेंगे और जिसको चाहे उसे बांटेंगे, हम सब जानते हैं कि कांग्रेस वालों ने जब एक बार संपत्ति ले ली तो सिर्फ अपनी जेब भरी है गरीब का पैसा कभी नहीं पहुंचाया.

अमेठी में कब है चुनाव?
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. हालांकि, अब तक इस सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी को नहीं उतारा है.

Share:

Next Post

PM मोदी बोले- 'धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस'

Wed Apr 24 , 2024
सागर: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस की ऐसी सच्चाई सामने आई है जिसे सुन कर देश दंग हो गया है. कांग्रेस चाहती है कि एससी-एसटी का 15 प्रतिशत का कोटा काट […]