इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फीस नहीं मिली तो स्कूलों ने मान्यता और नवीनीकरण के शुल्क से भी हाथ खींचे


माशिमं ने स्कूलों को नोटिस जारी कर शुल्क जमा कराने को कहा
इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूलों के संचालकों की हालत खराब हो गई है। अधिकांश स्कूलों में बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है, जिसके चलते स्कूल संचालकों ने मान्यता और नवीनीकरण के साथ साथ अन्य तरह की फीसें जो कि माशिमं पर जमा होना थीं, अब तक जमा नहीं कराई है। मंडलों ने स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए मार्च माह से पहले समस्त तरह की फीसों का भुगतान करने को कहा है। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं और स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं, मगर बच्चों के पालकों ने अब तक स्कूलों को फीस का भुगतान नहीं किया है। इसके कारण स्कूल संचालकों की हालत भी खराब हो गई है। खासकर वे स्कूल संचालक, जिनके भवन किराए पर हंै, उन्हें और ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। अधिकांश स्कूलों ने मान्यता और नवीनीकरण की फीस वर्तमान में जमा कराने में असमर्थता जताई है। जिन्हें नोटिस मिला है, वे नोटिस का जवाब भी देने की तैयारी में लगे हुुए हैं।

Share:

Next Post

CM कैप्टन ने कहा- अमित शाह के साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे...

Wed Dec 23 , 2020
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी पर ‘घटिया‘ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज स्पष्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उनकी बैठक में सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित एजेंडे पर बातचीत की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिष्टाचार की हदें पार न करने की सलाह देते हुए कैप्टन […]