इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाईं तो प्रशासन कसेगा शिकंजा

इंदौर। नगर निगम एवं पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी अगर भ्रामक खबरें चलाई गर्इं तो उसके खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि फेसबुक,व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित या अन्य सही खबरें तो चलाई जा सकती हैं, लेकिन अगर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद के प्रत्याशियों के खिलाफ भ्रामक खबरें प्रकाशित की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।


जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप की खबरें पर नजर रखने के लिए टीम बनाई गई है, जो हर खबर पर नजर रखेगी। खासकर चुनाव से संबंधित खबरों पर ध्यान दिया जाएगा। अगर किसी भी प्रकार की प्रत्याशियों से संबंधित भ्रामक खबरें चलाई गई तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी।

Share:

Next Post

शहर में अंधेरा, 300 शिकायतें, 500 स्ट्रीट लाइटें बंद, उपयंत्री को फटकार

Sat Jun 11 , 2022
निगम लगा चुनाव में… शिकायतों के चलते प्रत्याशियों को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा इन्दौर। शहरभर के विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की तीन सौ से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हैं। इसी के चलते कल निगमायुक्त ने बैठक के दौरान पांच झोनों की शिकायतों के मामले में सहायक यंत्री और उपयंत्री को फटकार लगाते हुए […]