उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पर्यावरण स्वच्छ तो आगामी पीढ़ी भी स्वस्थ रहेंगी : राज्यपाल गेहलोत

  • युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ पौधारोपण

नागदा। युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के 50 से अधिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर मंडी थाना परिसर में 71 पौधे रोपकर उन्हें बड़े होने तक सहेजने का बीड़ा उठाया। कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत की उपस्थिति में मंडी थाना परिसर में हुए इस विशेष कार्यक्रम में शहर के लगभग सभी सामाजिक संगठनों ने भाग लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दर्शाई। पौधारोपण में पौधे पर ट्री गार्ड के साथ साथ संबंधित सामाजिक संगठन का फ्लेक्स भी लगाया गया जिससे उस संगठन से जुड़े लोग जिम्मेदारी के साथ समय-समय पर पौधे के बड़ा होने तक देखरेख भी करें।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत ने कहा कि आगामी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखना अति आवश्यक है। कोरोना संक्रमण ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने आव्हान किया कि इसी तरह समय-समय पर पर्यावरण के प्रति सामाजिक संगठनों को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी उठाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, लाल सिंह राणावत, जितेंद्र गहलोत, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, विमला चौहान, सज्जन सिंह शेखावत, बबीता रघुवंशी, साधना जैन, ओपी गहलोत, प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने तथा स्वागत भाषण विजय पोरवाल ने दिया। आभार युवा संकल्प समिति के हरीश रघुवंशी ने माना।

ये संगठन थे शामिल
नागदा व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई व्यापारी एसोसिएशन, बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन, नमकीन व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन, ऑटो डील एसोसिएशन, नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन , सकल जैन श्री संघ, राजस्थान नवयुग मंडल, प्रेस क्लब, श्री वीर गोगादेव वाल्मिक समाज, राठौर समाज, रघुवंशी समाज, पांचाल समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, माहेश्वरी समाज, दाऊदी बोहरा समाज, पोरवाल समाज, माहेश्वरी महिला मंडल, अखिल भारतीय बैरवा महासभा, प्रजापत समाज आदि ने भागीदारी की।

Share:

Next Post

उज्जैन नागरिक पेढ़ी की वार्षिक साधारण सभा में वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा

Thu Sep 30 , 2021
उज्जैन। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी की 42वीं वार्षिक साधारण सभा हुई जिसमें वर्षभर के आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। अध्यक्ष कैलाशचंद्र तिवारी ने पेढ़ी की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं संस्था को वर्ष 1996 से 2019-20 तक निरंतर 25 वर्षों से अ वर्ग में वर्गीकृत किये जाने पर सहकारिता विभाग को धन्यवाद ज्ञापित […]