जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

नेचुरल तरीके से मुहासों की समस्‍या से पाना चाहती है छुटकारा तो फोलों करें ये टिप्‍स

नई दिल्‍ली। चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग और जिद्दी पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ -साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं और आप उन्हें फोड़ लेते हैं, तो इस आदत को तुरंत बंद कर दीजिए। क्योंकि, ऐसा करना आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खराब जीवनशैली (lifestyle) और त्वचा की देखभाल ना करने के कारण मुंहासों की समस्या हो सकती है। इसका इलाज करने के लिए आपको नैचुरल तरीके अपनाने चाहिए। आइए, मुंहासे फोड़ने से होने वाले नुकसान और उसे ठीक करने के प्राकृतिक उपायों के बारे में जानते हैं।

मुंहासे फोड़ने से क्या होता है?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आप कोई मुंहासा फोड़ते हैं, तो बैक्टीरिया व मवाद त्वचा की गहराई में जा सकती है। जिसके कारण मुंहासों की लालिमा और सूजन में बढ़ोतरी हो जाती है। इसके साथ ही, मुंहासे फोड़ने से स्किन पर दाग-धब्बे पड़ने का खतरा भी रहता है। इसके कारण आपका चेहरा बदसूरत नजर आ सकता है।

मुंहासों की समस्या का इलाज है शहद



शहद एक नैचुरल चीज है, जिसमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण (Anti Inflammatory and Anti Bacterial Properties) होते हैं। ये गुण प्राकृतिक तरीके से मुंहासों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंहासों (acne) का इलाज करने के लिए शहद को उसके ऊपर लगाएं और ऐसा दिन में दो बार करें। एक हफ्ते के अंदर आपके मुंहासे खत्म हो जाएंगे।

एलोवेरा
स्किन के लिए एलोवेरा(Aloe vera) काफी फायदेमंद चीज है। मार्केट में एलोवेरा जेल आसानी से उपलब्ध हो जाता है और अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा है, तो ताजा एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शहद की तरह एलोवेरा को भी मुंहासों के ऊपर सीधा लगाया जा सकता है। सुबह और रात के समय ये उपाय अपनाएं।

कंप्रेशन
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए उसकी इंफ्लामेशन को कम करना बहुत जरूरी है। कोल्ड या हॉट कंप्रेशन की मदद से मुंहासे ठीक होने की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है। कोल्ड कंप्रेशन के लिए दिन में दो बार एक साफ सूती कपड़े में बर्फ रखकर सिकाई करें। इसके अलावा, हॉट कंप्रेशन से भी ब्लड फ्लो बढ़ाकर मुंहासों की समस्या का नैचुरल इलाज किया जा सकता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल यया परेंशानी हो तो विशेषज्ञ का परामर्श जरूर लें।

Share:

Next Post

झारखंड की साढ़े चार हजार 'दीदियों' ने हर महीने 120 करोड़ का ट्रांजेक्शन कर बदल डाली बैंकिंग की परिभाषा

Sat Dec 4 , 2021
रांची। झारखंड (Jharkhand) के गांवों (Villages) की तकरीबन साढ़े चार हजार ‘दीदियों’ (Four and a half thousand didis) ने बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट सखी (BC Sakhi) के रूप में हर महीने 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर (Doing 120 crore transactions) बैंकिंग की परिभाषा बदल डाली (Changed Banking Definition) । इनके जरिए दूर-दराज के […]