टेक्‍नोलॉजी

Status भी देखना चाहते है वह भी बिना पता चले, तो अपनाए ये ट्रिक


Whatsapp पर स्टेटस (Status) डालना एक आम बात हो चली है, लोग अपनी दिनचर्या से लेकर खुशी, गम की बाते भी स्टेटस पर डालते है। लेकिन किसी का भी स्टेटस आप देखेंगे तो सामने वाले को पता चल जाता है कि कितनों से यह देखा है। व्हाट्सऐप पर कई ऐसे फीचर्स हैं जो हमारे बेहद काम के हैं लेकिन कई बार हम इन फीचर्स को ऑफ भी करना चाहते हैं। व्हाट्सऐप पर जब कोई स्टेटस लगाता है तो हम उसे देखते हैं तो उसके स्टेटस में हमारा भी सीन आता है लेकिन आप बिना सामने वाले को पता चले भी इसका स्टेटस देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें व्हाट्सएप स्टेटस
अगर आप नहीं चाहते कि किसी को आपके स्टेटस देखने के बारे में पता न चले, तो आपको Read Receipts ऑप्शन को बंद करना होगा। व्हाट्सएप रीड रिसीट्स को बंद करने के लिए एप ओपन करके इसकी Settings में जाएं। अब Account और फिर Privacy में जाएं। यहां आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे टर्न ऑफ कर दें।
कुछ सेटिग्स भी बदल जाएगी
ध्यान रखें यह बात Read Receipts फीचर को बंद करने से आप किसी का व्हाट्सऐप स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा लेकिन इससे आपकी कुछ दूसरी सेटिंग्स भी बदल जाएंगी। पहला तो आपको मेसेज भेजने पर ब्लू टिक दिखना बंद हो जाएगा। दूसरा, कोई आपको मेसेज भेजता है तो उसे भी आपका ब्लू टिक नहीं दिख पाएगा।

Share:

Next Post

राखी सावंत हुई कंगाल, इस शख्स ने सारी प्रॉपर्टी कर ली अपने नाम

Sat Dec 12 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में चैलेंजर के तौर पर एंट्री मारने वाली हैं। राखी बिग बॉस में आने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और सिर्फ राखी ही नहीं फैंस भी उन्हें देखने के लिए काफी बेसब्र हैं। शो में एंट्री लेने से पहले राखी […]