जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शनि-राहु-केतु के दोष से रहना चाहते हैं दूर तो हनुमान जयंती के दिन करें ये खास उपाय

नई दिल्ली. चैत्र मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा (worship) करने से हर संकट दूर हो जाते हैं. इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) 16 अप्रैल को पड़ने वाली है. ऐसे में जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार कौना सा उपाय करना लाभकारी साबित हो सकता है.

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन हनुमान कवच का पाठ करना चहिए.

वृषभ (Taurus): हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर या घर में रामचरित मानस का पाठ करें.

मिथुन (Gemini): हनुमान जयंती के दिन अरण्यक कांड का पाठ करें. इसके बाद हनुमानजी की पान अर्पित कर उसे गाय के खिला दें.

कर्क (Cancer): कर्क राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है. ऐसे में हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें और हनुमानजी को पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित कर दें.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को हानुमान जयंती के दिन बाल कांड का पाठ करना चाहिए.


कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही बजरंगबली की प्रतिमा या तस्वीर के सामने घी का दीया जलाएं.

तुला (Libra): तुला राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन बाल कांड का पाठ करें. इसके बाद हनुमानजी को चावल का खीर अर्पित करें.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है. ऐसे में हनुमानजी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान अष्टक का पाठ करें.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन अयोध्य़ा कांड का पाठ करें. साथ ही हनुमानजी को शुद्ध शहद चढ़ाएं.

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन किष्किंधा कांड का पाठ करें. साथ ही हनुमानजी को लाल मसूर अर्पित करके मछलियों को खिला दें.

कुंभ (Aquarius): हनुमान जयंती के दिन उत्तर-कांड का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी को मीठी रोटियां अर्पित करने के बाद उसे चीटियों को खिला दें.

मीन (Pisces): मीन राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करें. साथ ही हनुमानजी को लाल चोला अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

साल का पहला सूर्य ग्रहण इन 5 राशि वालों की चमकाएगा किस्मत, मिलेगी खूब तरक्की

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्ली. सूर्य ग्रहण धर्म, ज्‍योतिष और खगोल विज्ञान(astrology and astronomy) तीनों की नजर से बड़ी घटना मानी जाती है. धर्म के अनुसार ग्रहण (Assumption) के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ना ही कुछ खाया-पिया जाता है. मंदिरों (temples) के पट बंद रहते हैं. वहीं ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रहण का असर […]