जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

साल का पहला सूर्य ग्रहण इन 5 राशि वालों की चमकाएगा किस्मत, मिलेगी खूब तरक्की

नई दिल्ली. सूर्य ग्रहण धर्म, ज्‍योतिष और खगोल विज्ञान(astrology and astronomy) तीनों की नजर से बड़ी घटना मानी जाती है. धर्म के अनुसार ग्रहण (Assumption) के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ना ही कुछ खाया-पिया जाता है. मंदिरों (temples) के पट बंद रहते हैं. वहीं ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर होता है. 30 अप्रैल को लगने जा रहे साल 2022 के पहले ग्रहण का असर भी सभी लोगों पर होगा. वहीं 5 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ साबित होगा.

मेष (Aries)
मेष राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण खूब लाभ कराएगा. पुरानी सारी परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी. कामकाज में तरक्‍की मिलेगी. धन लाभ होगा. धर्म में रुचि बढ़ेगी.


वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण करियर की सारी बाधाएं दूर कर देगा. उन्‍हें तरक्‍की मिलेगी. मनपसंद नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं. कई स्‍त्रोतों से धन लाभ(money gain) होगा. पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है.

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को 30 अप्रैल के बाद खूब धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश करना लाभदायक रहेगा. वर्कप्‍लेस पर तारीफ मिलेगी. कारोबारियों को मुनाफा मिलेगा.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए यह समय वरदान की तरह साबित होगा. तरक्‍की-पैसा, मान-सम्‍मान सब कुछ मिलेगा. निवेश करने के लिए यह समय अच्‍छा है.

मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण कई तरह से लाभ देगा. नौकरी करने वालों को पदोन्‍नति मिलने के योग बनेंगे. व्‍यापारियों को तगड़ा मुनाफा होगा. धन लाभ होगा. आपके कामों की तारीफ होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

लड़के की निकल आई पूंछ, लोग मानने लगे हनुमानजी का अवतार

Thu Apr 14 , 2022
काठमांडू। जब शरीर (Body) के किसी हिस्से में कुछ अंग (Organ) अप्रत्याशित हो जाते हैं तो बड़ी अजब सी कहानी सामने उभर कर आती है, शरीर के कुछ अंग ज्यादा बड़े होते हैं या वे अलग से निकल आते हैं। मेडिकल साइंस (medical science) में इसे कई नजरिए से देखा जाता है लेकिन लोग इसे […]