भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे अवैध आपे चालक

  • पुलिस (Police) की मुहिम हेलमेट (Helmet) और सीटबेल्ट चेकिंग (Seatbelt Checking) तक सिमटी

भोपाल। राजधानी (Capital) की यातायात पुलिस (Traffic Police) आमजनों से हेलमेट और सीटबेल्ट चेकिंग (Helmet and Seatbelt Checking) के नाम पर वसूली में जुटी है। वहीं नियमों को तांक पर रखकर शहर की सीमाओं में दौड़ रहे हजारों अवैध आपे ओवर लोडिंग (Over Loading) कर आमजनों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और आरटीओ (RTO) कर्मचारियों द्वारा इन्हे नजरअंदाज करना बड़ा सवाल बन चुका है। अब पुुलिस(Police)  मुहिम चलाकर अवैध आपे पर कर्रवाई की बात कह रही है। जानाकरी के अनुसार शहर में करीब 34 सौ अवैध आपे हैं, अधिकतर आपे बिन परमिट (Permit) के शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। आनंद नगर से प्रभात चौराहा और प्रभात चौराहा से स्टेशन तक, इधर गांधी नगर, करोंद से अयोध्या बायपास,रातीबढ़ में आपे चलाने वाले अधिकतर चालक नाबालिग नजर आते हैं। चालकों का कोई पुलिस वैरिफिकेशन (Police Verification) भी नहीं है। बिना ड्रेस और बेज के यह चालक आपे दौड़ाते हैं। वहीं आपे में लगे हाई वोल्टेज साउंड सिस्टम (High Voltage Sound System) लोगों के लिए सिर दर्द बन चुके हैं। इससे साउंड पाल्युशन के नियमों का भी उल्लघन हो रहा है। गाड़ी कमाई की चाह में यह आपे चालक जमकर आवेर लोडिंग कर लेते हैं। जिससे कई बार आपे हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इधर ट्रैफिक पुलिस के एएसपी एसके दीक्षित का कहना है कि आपे चालकों पर समय-सयम पर कार्रवाई की जाती है।

Share:

Next Post

Shahjahanabad : युवक को गोली मारी आगजनी की, सभी फरार

Fri Mar 12 , 2021
भाई के हत्यारे को देख बड़े भाई और बहनों ने किया जानलेवा हमला भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित मल्टी बाजपेयी नगर में बीती रात एक युवक को दो युवतियों और उनके एक भाई सहित तीन अन्य युवकों ने घेर लिया। आरोपी के साथ जमकर मारपीट करने के बाद उसको गोली मार दी गई। वारदात […]