भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Shahjahanabad : युवक को गोली मारी आगजनी की, सभी फरार

  • भाई के हत्यारे को देख बड़े भाई और बहनों ने किया जानलेवा हमला

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित मल्टी बाजपेयी नगर में बीती रात एक युवक को दो युवतियों और उनके एक भाई सहित तीन अन्य युवकों ने घेर लिया। आरोपी के साथ जमकर मारपीट करने के बाद उसको गोली मार दी गई। वारदात को भाई की हत्या का बदला लेने की नियत से अंजाम दिया गया है। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास,आगजनी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसआई केसी साहू के अनुसार रुपेश बिसेले (20) मल्टी बाजपेयी नगर का निवासी है। फिलहाल वह अपनी बहन के घर गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रह रहा है और शादी पार्टी में वैटर के तौर पर काम करता है। पिछले साल मल्टी बाजपेयी नगर में अजय चोटी नाम के युवक की गोली मारकर चाकू से गदने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरियादी रुपेश आरोपी रहा है। फिलहाल वह कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ है और हमले के डर से अपनी बहन के गोविवंदपुरा स्थित निवास में रह रहा है। बीती रात करबी 12 बजे वह छुपकर अपने कपड़े व जरुरी सामान लेने वाजपेयी नगर गया था। जहां रहने वाले अजय चोटी के परिवार को इस बात की भनक लगी। उसका भाई कपिल, बहन प्रीति और रेखा पड़ोस में रहने वाले साथी अभिषेक,सावन और लंका के साथ हथियारों से लैस होकर आरोपी को घेरने पहुंचे। बदमाशों ने रुपेश को देखते ही उस पर हमला कर दिया। लात-घूसों और डंडो से उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो कपिल ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पांव में लगी है। आरोपियों ने रुपेश की बहन की एक्टिवा को भी आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद सनसनी फैलाने के लिए कपिल हवा में फायर करते हुए बहनों और साथियों के साथ फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास,आगजनी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो दिन पहले छूटा था जेल से
फरियादी रुपेश को पांच दिन पहले शाहजहांनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से अवैध हथियार मिला था। जिसे जब्त करने के बाद में पुलिस ने उसे आर्मस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। जेल से उसकी मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद में रिहाई हुई है। इसके बाद से ही वह बहन के घर रह रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि घायल कपिल की हालत खतरे से बाहर है।

 

Share:

Next Post

राजधानी में बदला मौसम, कल शाम तक छाए रहेंगे बादल

Fri Mar 12 , 2021
रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना भोपाल। राजधानी में आज सुबह मौसम बदल गया और बादल छा गए। कई जगहों पर रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसे मौसम में ओले गिरने की भी आशंका है। तेज हवा और गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है। शनिवार शाम […]