इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बकरी के बाड़े में पटाखे का अवैध कारखाना, छापा


इंदौर। किशनगंज पुलिस ने एक खेत में छापा मारकर बिना परमिशन पटाखे बनाने वाले शख्स को पकड़ा और पटाखे जब्त किए। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए उसने यह खेत किराए से ले रखा था।

किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आंबाचंदन गांव के पास पटाखे बनाने की सूचना पर दबिश दी तो यहां बकरी के बाड़े में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बनाते पकड़ाया। उसके पास से पटाखे और बारूद बरामद किया गया है। पकड़ाए आरोपी का नाम मो. शाकिर शेख निवासी कमल नगर राऊ है। उसने यह खेत किराए पर लिया था। वह कई दिनों से पटाखे बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह आसपास की दुकानों में पटाखे सप्लाय करता था। अनुमान है कि वह कई महीनों से यह काम कर रहा है और लाखों रुपए के पटाखे दुकानों पर सप्लाय कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने पटाखे बनाने के लिए बारूद कहां से खरीदा था।  

Share:

Next Post

शुगर के मरीजों को पीना चाहिए इस चीज का पानी, मिलता है फायदा

Sat Nov 14 , 2020
नई दिल्ली। दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली लाइलाज बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल आज के दिन यानी 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस ((World Diabetes Day) के रूप में मनाया जाता है। यदि इसे कंट्रोल न किया जाए, तो यह आपके अन्य अंगों को भी प्रभावित […]