भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Shivpuri में तात्कालिक कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाए : CM

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि शिवपुरी (Shivpuri) नगर की जल प्रदाय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना अंतर्गत तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान शिवपुरी नगर की पेयजल प्रदाय समस्या के निराकरण के लिये उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस.भदोरिया, अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय कल्याण नीतेश व्यास, प्रमुख सचिव मनीष सिंह और आयुक्त नगरीय विकास निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि योजना का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी शिवपुरी नगर की जल प्रदाय योजना सुव्यवस्थित संचालित क्यों नहीं हो पा रही है, निर्माण में क्या कमियाँ हैं, इसके लिये कौन उत्तरदायी है आदि बिन्दुओं पर जाँच की जाएँ। नगरवासियों को प्रतिदिन पर्याप्त पेयजल मिले सके इसके लिये तत्काल कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। समस्या का समय-सीमा में स्थायी समाधान आवश्यक है।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी नगर की जल प्रदाय योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना के रॉ-वाटर राईजिंग, क्लीयर वाटर राईजिंग और फीडर मेन पाइप लाइन के बार-बार फूटने से जल प्रदाय बाधित होता है। उन्होंने नगरवासियों को इससे होने वाली परेशानी से अवगत कराया और शीघ्र ही जल प्रदाय व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता बताई।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में शिवपुरी (Shivpuri) नगर में माधव लेक से पाँच एम.एल.डी., भू-जल स्त्रोतों से पाँच एम.एल.डी. और मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना से 20 से 22 एम.एल.डी. जल उपलब्ध होता है। इस प्रकार कुल 30 से 32 एम.एल.डी. जल प्रदाय हो रहा है। नगर की आबादी की मांग के अनुसार 32.55 एम.एल.डी. जल की आवश्यकता रहती है।

Share:

Next Post

Indian Navy को अमेरिका से मिलेंगे 3 समुद्री ​'रोमियो​'​ हेलीकॉप्टर

Tue Mar 9 , 2021
नई दिल्ली । पनडुब्बी रोधी​​ ​’रोमियो​’​ ​​हेलीकॉप्टर​ का प्रशिक्षण लेने के लिए जल्द ही भारतीय नौसेना के पायलटों और ​​ग्राउंड स्टाफ की एक टीम अमेरिका ​जाएगी​​।​ भारत ने पिछले साल नौसेना के लिए ​अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी ​लॉकहीड मार्टिन​ से ​दो दर्जन ​​​एमएच-60 आर ​सीहॉक​ ​​​​रोमियो​ ​​​​हेलीकॉप्टरों का सौदा किया था​।​​ ​​भारत को पहले बैच […]