भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मूर्ति और ताजियों के निर्माण पर तत्काल लगाएं पाबंदी: शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। आगे आने वाले त्यौहारों जैसे गणेश उत्सव तथा मोहर्रम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों यह सुनिश्चित किया जाए। इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हों, यह सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए यह जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में प्रदेश का रिकवरी रेट 74.7 प्रतिशत हो गया है। सभी जिले मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता सुनिश्चित करें। यह कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी हैं। होम आइसोलेशन के साथ-साथ कोरोना की चैन तोडऩे के लिए जहाँ-जहाँ आवश्यक हो वहाँ संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

Share:

Next Post

मूर्ति और ताजियों के निर्माण पर तत्काल लगाएं पाबंदी: शिवराज

Fri Aug 14 , 2020
भोपाल! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। आगे आने वाले त्यौहारों जैसे गणेश उत्सव तथा मोहर्रम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों यह सुनिश्चित किया जाए। इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो […]