व्‍यापार

EPFO ने दी ये सलाह : करोड़ों नौकरीपेशा के लिए जरूरी खबर, इस एक गलती से PF का पैसा हो जाएगा साफ

नई दिल्ली: अगर आप नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ (PF) के नाम पर एक अमाउंट कटता है, जिसे हम भविष्य के लिए बचा कर रखते हैं और समय आने पर उन पैसों का इस्तेमाल (Saving money) करते हैं. हालांकि, अब आपके इन पैसों पर साइबर ठग (cyber crime) की पैनी नजर है. जी हां..जालसाज EPFO की तरफ से दावा करके आपके अकाउंट की जानकारी जुटा लेते हैं. ऐसे में आप फ्राॅड का शिकार हो सकते हैं और आपकी गाढ़ी कमाई एक झटके में साफ हो सकता है.

अपने सब्सक्राइबर्स को फ्रॉड से बचाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठ (EPFO) समय-समय पर उनको आगाह करता है. EPFO ने एक ट्वीट करते हुए सब्सक्राइबर्स को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट किया है. EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ये कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए नहीं कहता है. ईपीएफओ ने आगे कहा कि सतर्क रहें और धोखेबाजों से सावधान रहें.

EPFO ने दी ये अहम जानकारी
EPFO ने ग्राहकों को साइबर ठगी से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है और जागरुक किया है. EPFO ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि #EPFO कभी भी अपने सब्सक्राइर्ब्स से पसर्नल डिटेल जैसे कि आधार, PAN, UAN, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है. संस्थान ऐसी जानकारी कभी भी फोन या सोशल मीडिया पर नहीं लेता है. इसके अलावा ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा करने के लिए कहता है.


इन तरीकों से चेक कर सकते हैं PF का पैसा
1. SMS के जरिए इस तरह चेक करें बैलेंस
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास पंजीकृत है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है. यह एसएमएस यूएएन के पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए.

2. मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी. बता दें इसके लिए जरूरी है कि यूएएन से बैंक अकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो.

3. EPFO के जरिए

  • आपको इसके लिए EPFO पर जाना है.
  • यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
  • अब View Passbook पर क्लिक करें.
  • पासबुक देखने के लिए आपको UAN से लॉगइन करें.
Share:

Next Post

Suhas Bhagat के नमस्कार का मतलब!

Wed Sep 22 , 2021
नई जिम्मेदारी मिलने की अटकलें, कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) के संगठन महामंत्री सुहास भगत (Organization General Secretary Suhas Bhagat) द्वारा अपने फेसबुक पेज पर अचानक नमस्कार लिख देने के बाद से तमाम अटकलें शुरू हो गईं। पार्टी के कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बन गई है। सियासी हल्कों […]