व्‍यापार

1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम, जानिए क्या होगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली। दिसंबर यानी साल का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ ही दिनों बाद साल 2021 की विदाई हो जाएगी और 1 जनवरी से नए साल का उदय हो जाएगा। नया साल अपने साथ ढेर सारे बदलाव लेकर आएगा, जिनका असर हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है।

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के ग्राहक हैं तो आपको भी इस बदलाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नए साल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। 1 जनवरी 2022 से इस बैंक के खाताधारक को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा।

ये नियम 1 जनवरी से ही लागू हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।


क्या हुए बदलाव ?

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बताया कि लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। मतलब नए नियम के मुताबिक सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10,000 रुपये जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • इसके अलावा बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपये निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर हर बार कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे।
  • मतलब ये है कि 1 जनवरी से ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। इसे GST/CESS अलग से लगाया जाएगा।
Share:

Next Post

IND vs SA: सीरीज शुरू होने से पहले डरे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान, भारत के गेंदबाज गेंदबाजों को लेकर कही ये बात

Sun Dec 26 , 2021
डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन में शुरू होगा। बीते एक साल में जिस तरह से टीम इंडिया ने टेस्ट में प्रदर्शन किया उसे देख दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर काफी सहमे हुए लगते हैं। उनका कहना की टीम इंडिया की फास्ट […]