विदेश

जेल में इमरान खान की बल्ले-बल्ले: मिल रहा देसी घी वाला मटन-चिकन, परिवार ने कही ‘जहर’ देने की बात

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan and PTI Chief Imran Khan) इन दोनों जेल में हैं। जानकारी के मुताबिक इमरान खान (Imran khan) को अब जेल में भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवराई जा रही हैं। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल कार्यालय की तरफ से कहा गया कि खान को जेल के अंदर देसी घी में बना मटन और चिकन दिया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में पंजाब के आईजी प्रिजन मियां फारुक नजीर ने अटोक जेल में इमरान खान का हाल जानने के लिए दौरा किया था। उनके दौरे के बाद इमरान खान के बैरक में लगे कैमरों को हटाने का भी आदेश दिया गया था ताकि उनकी निजता का उल्लंघन ना हो।


बता दें कि तोशाखाना मामले में अपराध साबित होने के बाद इमरान खान को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि इमरान खान को जेल में बेड, चेयर, एयर कूलर, इबादतखाना, कुरान की कॉपी, किताबें, न्यूजपेपर, खाना, निजी सामान और एक मेडिकल टीम उपलब्ध करवाई गई है।

इमरान खान के वॉशरूम में वेस्टर्न टॉइलट की सुविधा है। इसके अलावा इसमें वॉश बेसिन और हाइजीन की जरूरी चीजें उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा कि नजीर के दौरे के समय इमरान खान ने इंतजाम को पर्याप्त बताया था। बता दें कि इमरान खान को लेकर उनके परिवार और पार्टी के लोग बेहद चिंतित थे। पीटीआई के नेताओं का कहना था कि उन्हें घर से खाना और पानी मंगाने से भी रोक दिया गया है।

Share:

Next Post

भारत के पहले सैटेलाइट बैलगाड़ी पर ले जाने पर दुनिया ने बनाया मजाक, अब हो रही तारीफ

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज भारत चांद (India Moon) के उस हिस्से पर भी पहुंच गया है जहां अब तक दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (south pole) पर रूस ने पहुंचने की कोशिश की लेकिन उसका यान सतह से थोड़ी दूरी पर क्रैश हो गया। भारत दुनिया के उन चार […]