इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 दिन में पारा 2 डिग्री उछला


इंदौर। मालवा में ठंड का असर जारी है, सुबह 10 बजे तक गर्म कपड़ों का सहारा ठंड रोकने के लिए जरूरी भी बना हुआ है, वही पारे की बात करें तो 2 दिन में 2 डिग्री का उछाल आया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है।
इंदौर शहर में दिसंबर के आखिरी सप्ताह के दौरान ठंड का असर जोरदार देखा जा रहा है न्यूनतम तापमान 12 डिग्री होने के साथ भी बरकरार है और पारा सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है, यानी इस समय इंदौरी 10 डिग्री के आसपास पारे की उम्मीद रहती है जिसे कडक़ड़ाती ठंड कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, वहीं दिन के बारे में भी 1 डिग्री का उछाल आ गया है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्री तट पर हो रही हलचल के कारण मौसम में हल्का बदलाव जो आगामी दिनों में भी देखा जाएगा, मिलाकर इस बार मौसम में लगातार हलचल का दौर जारी है, जिससे पारे का उतार-चढ़ाव भी स्थिर नहीं रह पा रहा है।

Share:

Next Post

साढ़े 7 हजार कि.मी. लम्बाई की सडक़ें बनीं प्लास्टिक वेस्ट से

Fri Dec 25 , 2020
4 जनवरी को मुख्यमंत्री की कलेक्टर कान्फ्रेंस… प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा इंदौर। नगरीय निकायों के चुनावों की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री द्वारा विभागों की समीक्षा लगातार की जा रही है। आज उनका इंदौर दौरा भी था, जो टल गया। अब संभवत: जनवरी के पहले हफ्ते में रहेगा। वहीं 4 जनवरी […]