इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अप्रैल में इंदौर के हवाई यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के करीब, उड़ानें 2 हजार के पार

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री कोरोनाकाल की मंदी से तेजी से बाहर आ रही है। अप्रैल में इंदौर के हवाई यात्रियों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया, वहीं इस दौरान 2 हजार से ज्यादा उड़ानों का संचालन हुआ। उड़ानों का आंकड़ा कोरोनाकाल से पहले फरवरी 2020 के बाद पहली बार अब तक के उच्च स्तर तक पहुंचा है, वहीं रात 11 से सुबह 6 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद होने के कारण यात्री और उड़ानों की संख्या कम रही है, अन्यथा यह आंकड़े और बड़े होते।

अप्रैल में इंदौर से बड़े यात्री और उड़ानों का खुलासा एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल माह में इंदौर से कुल 2037 उड़ानों का संचालन हुआ, जिससे 1 लाख 98 हजार 910 यात्रियों ने सफर किया। मार्च से तुलना करें तो यात्रियों की संख्या में चार हजार से ज्यादा और उड़ानों की संख्या में 65 की वृद्धि हुई है, वहीं इस साल में पहली बार उड़ानों की संख्या 2 हजार के पार पहुंची है। इससे पहले दिसंबर में इंदौर से 2028 उड़ानों का संचालन हुआ था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण जनवरी से उड़ानों और यात्रियों की संख्या में एक बार फिर काफी गिरावट आई थी।

26 महीनों की सर्वाधिक उड़ानें

अप्रैल में इंदौर से कुल 2037 उड़ानों का संचालन हुआ। खास बात यह है कि यह संख्या कोरोनाकाल के 26 महीनों में सर्वाधिक है। इससे पहले सर्वाधिक उड़ानें फरवरी 2020 में 2077 उड़ानों का संचालन हुआ था, वहीं मार्च में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण उड़ानों और यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी।

रात को संचालन बंद होने से घटी संख्या

इंदौर विमानतल पर 27 मार्च से रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसका कारण रनवे के आखिरी छोर पर टर्नपेड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए हो रहा निर्माण कार्य है। इससे पहले इंदौर से सुबह पांच बजे से रात साढ़े तीन बजे उड़ानों का संचालन होता था। रात को उड़ानों का संचालन बंद होने के कारण इंदौर को रोजाना 14 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान हुआ है। अगर रात की उड़ानें बंद नहीं की जाती तो अप्रैल में उड़ानों और यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा होती। उम्मीद जताई जा रही है कि मई में यह काम पूरा होने पर जून से इंदौर में ज्यादा उड़ानें और यात्री देखने को मिलेंगे।

इंदौर से लगातार बढ़ रहीं उड़ानें और यात्री

इंदौर सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना का असर खत्म हो रहा है। इसके कारण हवाई यात्रा पर लगे प्रतिबंध भी खत्म हो रहे हैं। इससे इंदौर से एक बार फिर यात्री और उड़ानों की संख्या बढऩे लगी हैं। अप्रैल में यात्री संख्या दो लाख के करीब पहुंची है और उड़ानों की संख्या दो हजार के पार, यह अच्छे संकेत है। रात को उड़ानों का संचालन शुरू होने के बाद यह संख्या और भी बढ़ेगी। – प्रबोध शर्मा एयरपोर्ट डायरेक्टर

 पिछले चार माह में यात्री और उड़ानें

माह               यात्री             उड़ानें

जनवरी          120032       1501

फरवरी           144358       1254

मार्च               194884        1972

अप्रैल             198910        2037

(जानकारी एयरपोर्ट अथोरिटी के मुताबिक)

Share:

Next Post

मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रही Hyundai की ये धाकड़ SUV, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Mon May 2 , 2022
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की तरह Hyundai Motors भी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों को अपडेट करने वाली है और इसी कड़ी में आने वाले समय में Hyundai Venue Facelift के साथ ही क्रेटा फेसलिफ्ट भी लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले ह्यूंदै मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के […]