जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

अगस्त में कई ग्रहों की बदलेगी चाल, राशि परिवर्तन से इन लोगो पर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा


अगस्त में कई बड़े ग्रहों (big planets) का राशि परिवर्तन होने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है। इस महीने कुछ राशियों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन राशि वालों पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) अपनी कृपा दृष्टि बनाती हैं, उन्हें किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अगस्त का महीना कुछ राशियों के लिए आर्थिक मोर्चे पर लाभकारी साबित होगा। जानिए किन राशि वालों को अगस्त में आर्थिक समस्याओं (economic problems) का नहीं करना पड़ेगा सामना-

वृश्चिक-
इस राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है। आर्थिक पक्ष (economic side) मजबूत होगा। इस महीने धन लाभ के भी योग बनेंगे। खर्चों में कमी आएगी।

मेष- ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार मेष राशि (Aries) वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होने के साथ ही लेन-देन से जुड़े मामलों में लाभ होगा। खर्चों में कमी आएगी। इस महीने धन संचय के भी योग बनेंगे।

सिंह-
सिंह राशि (Leo sun sign) वालों के लिए अगस्त का महीना आर्थिक मोर्चे पर खुशियां लेकर आएगा। इस दौरान नया मकान या भूमि खरीदने के योग बनेंगे। यह समय लेन-देन के लिए भी शुभ रहेगा। हालांकि पैसों से जुड़े मामलों पर अच्छे से सोच विचार करें। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।



कन्या-
आपके लिए अगस्त का महीना आर्थिक मोर्चे पर लाभकारी साबित होगा। नया मकान या वाहन खरीदने के योग बनेंगे। धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण रखें।

तुला-
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। यह समय निवेश के लिए शुभ है। लेन-देन से जुड़े मामलों में इस महीने आपको लाभ होगा।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

RBI ने कई बैंको के बाद अब इस बैंक पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है कारण

Wed Jul 28 , 2021
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सर्वोदय कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक (Sarvodaya Commercial Co-operative Bank) पर 1 लाख रुपए का मौद्रिक जुर्माना (Monetary Penalty) लगाया है. RBI ने 27 जुलाई को डायरेक्टर्स, रिश्तेदार तथा फर्म / कंपनियों को लोन और एडवांस जारी करने को लेकर बैंक के दिशानिर्देशों का पालन न करने के चलते लगाया […]