उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Bhairavgarh में कल शाम दो प्रेमी युगल जान दे बैठे

  • भर्ती कराने के दो घंटे बाद लड़़की ने दम तोड़ा-रात में युवक की भी हो गई मौत-जहर पीने का वीडियो भी बनाया

उज्जैन। इंदिरा नगर में रहने वाली एक लड़की का भेरूगढ़ में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल शाम को दोनों भैरवगढ़ में मिले और दोनों मिलकर जहर पी लिया। इसके बाद अपने मित्र के घर जाकर पूरी बात बताई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां शाम को लड़की ने दम तोड़ा और रात में युवक की भी मौत हो गई।
भैरवगढ़ थानाप्रभारी सतनामसिंह ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की कक्षा 9वीं की छात्रा थी। पिछले कुछ दिनों से उसका प्रेम प्रसंग भेरूगढ़ में रहने वाले नितिन पिता मुकेश लोट उम्र 20 साल से चल रहा था। नितिन आरडी गार्डी और सुलभ कॉम्पलेक्स में काम करता था। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई थी जिस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। कल शाम उक्त लड़की नितिन से मिलन के लिए उसके घर पहुँची जहां से दोनों भैरवगढ़ क्षेत्र की एक होटल के पास पहुँचे और वहाँ से डिस्पोजल गिलास लिए और जहर कोल्डिं्रग्स के साथ मिलाकर दोनों ने पी लिया। इस घटना का उन्होंने मोबाईल पर वीडियो भी बना लिया था। जहर पीने के बाद नितिन और उसकी प्रेमिका अपने दोस्त चेतन के घर गए तथा जहर खाने की बात बताई, इस पर वह दोनों को अस्पताल लेकर आया और भर्ती करा दिया गया। इस बात की जानकारी लगते ही लड़की और लड़के के परिजन भी अस्पताल आ गए थे। अस्पताल में दोनों को उपचार दिया जा रहा था। इस दौरान कुछ घंटों में ही लड़की की मौत हो गई और रात में उक्त युवक ने भी दम तोड़ दिया। लड़की के पिता किशोर चंदेल ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार को सहेली की शादी में जाने का कहकर निकली थी और उसे वे ढूंढते रहे। इस दौरान उन्हें पता चला कि वह नितिन के घर गई थी। इधर नितिन के पिता मुकेश ने बताया कि लड़की अक्सर उनके घर आती थी और वे एक बार उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस के हवाले कर आए थे। लड़की नाबालिग थी, इसलिए वे उसके साथ अपने बेटे की शादी नहीं करवा पा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया था तथा आज सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों का मोबाईल जब्त कर लिया गया है तथा उनके द्वारा जहर पीने का जो वीडियो बनाया गया था, वह पुलिस ने जाँच में ले लिया है।

Share:

Next Post

Government of Chhattisgarh बाघों के संरक्षण पर 25 करोड़ से अधिक का खर्च करेगी 

Tue Jun 22 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बाघों (tigers in chhattisgarh) की संख्या में वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में बाघों की संख्या में […]