आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

इंदौर: इंदौर में एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने हाथो पर मराठी में एक सुसाइड नॉट भी लिखा। जिसमे पति और प्रेमिका का जिक्र करते हुवे उनसे प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात लिखी। पुरे मामले में सुसाइड नोट और मृतिका के परिजनों के बयांन के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका पर मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। वही प्रेमिक अभी फरार हे जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पूरा मामला इंदौर के तेजाजीनगर थाना क्षेत्र की पाश टाउनशिप का है। यहाँ में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और उसकी प्रेमिका के पर एफआइआर दर्ज की है। महिला ने खुदकुशी के पूर्व अपने  बाएं हाथ पर मराठी में एक सुसाइड नोट लिखा है। उसने दोनों के विरुद्ध प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। घटना बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 की है। जहा 40 वर्षीय कविता पाटिल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।


परिजन घर पहुंचे तो पता चला कविता ने बाएं हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है। उसने पति पंकज पाटिल और उसकी प्रेमिका नम्रता पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में पंकज और नम्रता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।पुलिस ने देर रात पंकज को हिरासत में भी ले लिया। वही मोके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कविता ने कुछ दिनों पूर्व बताया था कि पंकज से परेशान है।

उसके टाउनशिप में रहने वाली नम्रता से अवैध संबंध है। दोनों के कारण कविता परेशान चल रही थी। और इसी कारन उसको ऐसा कदम उठाना पड़ा। उसने बाएं हाथ पर पूरा सुसाइड नोट लिखा। पंकज और नम्रता के बारे में सारी बातें लिखी जो उसे पता थी। सुसाइड नोट मराठी में लिखा है। कविता की दो बेटियां है। एक बेटी इंदौर और दूसरी पुणे में पढ़ रही है। सूचना मिलने पर बेटी भी इंदौर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस नेपाटी पंकज पाटिल को देर रात गिरफ्तार कर लिया हे वही उसकी प्रेमिका नम्रता अभी फरार हे जिसकी तलाश पुलिस टीमें लगी है।

Share:

Next Post

एरोड्रम पुलिस ने पकड़ी 20 लाख रूपये की अवैध शराब, ड्राइवर को लिया हिरासत में

Wed Apr 17 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस (Indore Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब (illicit liquor) परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और भारी मात्रा में अवैध शराब व ट्रक जब्त किया है। […]