बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र की तीन विभूतियों को मिला पद्मश्री सम्मान

भोपाल (Bhopal)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने बुधवार को मध्यप्रदेश की तीन विभूतियों (Three Vibhutis of Madhya Pradesh) को वर्ष 2023 के पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award) सौंपा। कला के क्षेत्र में रमेश परमार (Ramesh Parmar) और उनकी पत्नी शांति परमार (Shanti Parmar) तथा चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. मुनीश्वर चंद्र डावर (Dr. Munishwar Chandra Davar) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया।


झाबुआ के कलाकार दंपत्ति रमेश परमार और उनकी पत्नी शांति परमार को कला के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए पद्मश्री सम्मान प्रदान किया गया। ये दोनों पिछले ती दशक से झाबुआ की सुप्रसिद्ध जनजातीय गुड़िया और पारंपरिक जनजातीय परिधान के निर्माण में लगे हुए हैं। रमेश परमार और शांति परमार मिट्टी की गुड़िया बनाते हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं, इनकी गुड़ियां कई देशों में जा चुकी हैं।

जबलपुर के चिकित्सक डॉ. मुनीश्वर डावर किफायती इलाज से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह मेडिसिन विशेषज्ञ हैं और जबलपुर में महज 20 रुपये में लोगों का इलाज करते हैं। वह अपनी ओपीडी में ट्रीटमेंट की फीस भी 20 रुपये ही लेते हैं। उनके इस समाजसेवी काम के लिए उन्हें पद्मश्री दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में नागरिक अलंकरण समारोह के दूसरे चरण में वर्ष 2023 के लिए तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 47 पद्मश्री सम्मान प्रदान किए गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 26 नये मामले, सक्रिय मरीज बढ़कर 144 हुए

Thu Apr 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) फिर से डराने लगा है। राज्य में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26 नये मामले (26 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 8 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद […]