बड़ी खबर

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले किया ग्रेनेड से हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्‍मू। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर (J&K) में आतंकियों (Terrorists) ने फिर हमला किया है।  इस बार आतंकियों ने समूह में जा रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के कामोह में आतंकियों ने एक पुलिस टीम (Police Team)) पर ग्रेनेड फेंके (Grenades)  हैं। इस हमले में पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। उसे अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल (GMC Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  इस पुलिसकर्मी का नाम ताहिर खान (Tahir Khan) बताया गया है।


बतादें कि स्‍वतंत्रता दिवस के आगमन के पूर्व जम्मू कश्मीर में एक ओर जहां तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं, तो दूसरी ओर आतंकी हमलों की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने बडगाम के वाटरहेल इलाके में तीन आतंकियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया था, इनमें टीवी एक्टर अमरीन भट और क्लर्क राहुल भट की हत्या की घटनाओं में शामिल लश्कर ए तैयबा के कमांडर लतीफ राथर को भी मार गिराया गया था।

सुरक्षाबलों ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों को वाटरहेल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने इस लंबी चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था।

Share:

Next Post

विदेश मंत्री जयशंकर की नसीहत के बाद अब चीन को भारत से समर्थन की उम्मीद

Sun Aug 14 , 2022
नई दिल्ली। चीन (China) को उम्मीद है कि भारत (India) वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) (India Line of Actual Control (LAC)) पर गतिरोध के बाद द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर लाने के अपने प्रयासों को और तेज करेगा। साथ ही ताइवान (Taiwan) मध्य में हाल के घटनाक्रमों को लेकर “एक-चीन” नीति का समर्थन करेगा। चीनी […]