बड़ी खबर व्‍यापार

होली से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, 350 रुपये से ज्‍यादा बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली (New Delhi) । घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) और कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है। बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के दाम स्थिर थे। जबकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं।


अगर आज की बात करें तो एक मार्च को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में पहले कीमत 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर के 1 मार्च के रेट
14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा। कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।

Share:

Next Post

सिर जटाएं, ललाट पर टीका..., आखिर कौन है भारत पर आरोप लगाने वाली नित्यानंद की शिष्या विजयप्रिया?

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की साध्वियों जैसा वेशभूषा. सिर पर केश की भारी जटाएं, ललाट पर टीका, गले में रुद्राक्ष की बड़ी सी माला और गेरुआ वस्त्र. संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा दफ्तर में जब अंग्रेजी में भाषण देती इस महिला का वीडियो को देखा तो उन्हें एकबारगी समझ में नहीं आया कि ये महिला […]