भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 33 मौतें, 2391 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97,906 हुई

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2391 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 97 हजार 906 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1877 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेशभर में 25,596 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2391 पॉजिटिव और 23,205 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 109 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 95,515 से बढ़कर 97,906 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 18,321, भोपाल 14,115, ग्वालियर, 8456, जबलपुर 6951, मुरैना 2362, उज्जैन 2406, खरगौन 2685, बड़वानी 1573, नीमच 1648, सागर 1786, शिवपुरी 1791, खंडवा 1251, रतलाम 1628, मंदसौर 1275, धार 1641, विदिशा 1368, राजगढ़ 1089, देवास 1049, भिण्ड 748, रीवा 1301, बुरहानपुर 654, रायसेन 1033, सीहोर 1221, छतरपुर 944, दमोह 1214, नरसिंहपुर 1506, होशंगाबाद 1046, बैतूल 1325, दतिया 1025, शाजापुर 747, टीकमगढ़ 613, श्योपुर 713, कटनी 847, सतना 1023, छिंदवाड़ा 824, झाबुआ 1096, अलीराजपुर 890, सिंगरौली 569, हरदा 696, सीधी 574, शहडोल 1155, बालाघाट 631, पन्ना 464, गुना 547, आगरमालवा 321, अशोकनगर, 353, सिवनी 508, अनूपपुर 640, निवाड़ी 269, उमरिया 271, डिंडौरी 320 और मंडला 423 मरीज शामिल हैं।

राज्य में गुरुवार को कोरोना से 33 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के छह, भोपाल-ग्वालियर के पांच-पांच, जबलपुर, सागर, नीमच, बैतूल, रीवा, बालाघाट के दो-दो और धार, दमोह, दतिया, छतरपुर व सिंगरौली के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1844 से बढ़कर 1877 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 479, भोपाल 344, उज्जैन 83, बुरहानपुर 25, खंडवा 28, जबलपुर 118, खरगौन 35, ग्वालियर 96, धार 22, मंदसौर 14, नीमच 29, सागर 78, देवास 19, रायसेन 19, होशंगाबाद 24, सतना 23, आगरमालवा 06, झाबुआ 11, अशोकनगर 12, शाजापुर 08, दतिया 12, छिंदवाड़ा 15, सीहोर 24, उमरिया 05, रतलाम 31, बड़वानी 16. मुरैना 20, राजगढ़ 17, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 18, रीवा 20, गुना 12, हरदा 14, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 15, अलीराजपुर 10, भिंड 05, बैतूल 31, नरसिंहपुर 08, सिवनी 07, सिंगरौली 08, छतरपुर 22, विदिशा 27, दमोह 21, बालाघाट 03, अनूपपुर 06, शहडोल 12, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 74,398 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 21,631 हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

जानिए अनुराग कश्यप ने कंगना से क्यों कहा-चीन पर चढ़ाई कर दे बहन

Fri Sep 18 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने पर बॉलीवुड की ‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत ने बेबाक बयान दिया था। उसके बाद से तेजी से बदलते घटनाक्रम में वे अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने जब से बॉलीवुड में कई एक्टर्स के ड्रग्स लेने की बात कही है, तब से […]