देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में केन्द्र सरकार के लक्ष्य से 70 हजार मीट्रिक टन अधिक हुआ मूंग उपार्जन

– मुख्यमंत्री ने समीक्षा कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दी प्रगति की जानकारी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार शाम को अपने निवास पर बैठक लेकर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द (summer moong and urad) के उपार्जन से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। बताया गया कि प्रदेश में करीब साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन मूंग और उड़द की खरीदी हो चुकी है। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक उपार्जन (Earning more than target) किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने उपार्जन से जुड़े पहलुओं का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने खरीदी कार्य की समीक्षा कर केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को मध्यप्रदेश की मूंग और उड़द उपार्जन के कार्य की प्रगति की जानकारी दूरभाष पर दी। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को उपार्जित फसल की राशि का भुगतान किए जाने की भी समीक्षा की। बताया गया कि प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द की खरीदी की जा रही है। प्रदेश में 2 लाख 34 हजार 772 किसानों ने पंजीयन करवाया था। अब तक एक लाख 46 हजार 886 किसानों ने मूंग की फसल बेची है। केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रतिदिन प्रति कृषक 40 क्विंटल मात्रा का उपार्जन किया जा रहा है। अब तक 2507 करोड़ 12 लाख रुपये की मूंग खरीदी हो चुकी है। किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल के लिए 1415 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश में इस वर्ष मूंग और उड़द के लिए 370 खरीदी केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। प्रदेश में मूंग का पंजीकृत रकबा 6 लाख हेक्टेयर और उड़द का रकबा 10 हजार हेक्टेयर से अधिक है।

लक्ष्य से अधिक उपार्जन किया मध्यप्रदेश ने
बताया गया कि केन्द्र सरकार से उपार्जन के लक्ष्य से करीब 70 हजार मीट्रिक टन अधिक उपार्जन प्रदेश में किया जा चुका है। केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में मूंग के लिए 2 लाख 75 हजार 645 मीट्रिक टन मूंग उपार्जन के लक्ष्य के मुकाबले मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 44 हजार 622 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है।

इन जिलों ने की सर्वाधिक खरीदी
बताया गया कि नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, सीहोर, हरदा, जबलपुर और देवास में सर्वाधिक मूंग खरीदी हुई है। अकेले नर्मदापुरम जिले में एक लाख 17 हजार 603 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी हुई है। हरदा में 58 हजार 880 मीट्रिक टन, सीहोर में 52 हजार 993 मीट्रिक टन, नरसिंहपुर में 31 हजार 616 मीट्रिक टन, रायसेन में 24 हजार 368 मीट्रिक टन, जबलपुर में 18 हजार 337 मीट्रिक टन, देवास में 14 हजार 779 मीट्रिक टन और सागर में 8 हजार 155 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। किसानों को एसएमएस भेज कर आवश्यक जानकारियाँ देने का कार्य भी पूरे प्रदेश में निरंतर किया जा रहा है। करीब सवा दो लाख एसएमएस अब तक भेजे गए हैं। गत 8 अगस्त से मूंग और उड़द का उर्पाजन केन्द्र सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम में किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नौकरियों में आरक्षण खत्म हो

Sat Sep 17 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सुप्रीम कोर्ट में आजकल आरक्षण पर बहस चल रही है। उसमें मुख्य मुद्दा यह है कि आर्थिक आधार पर लोगों को नौकरियों और शिक्षा-संस्थानों में आरक्षण दिया जाए या नहीं? 2019 में संसद ने संविधान में 103 वां संशोधन करके यह कानून बनाया था कि गरीबी की रेखा के नीचे जो […]