देश राजनीति

बेरोजगारी आसमान छू रही और ये CBI-ED खेल रहे, ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक्की करेगा. केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने मुद्दे लेकर कहां जाएं, जब ये लोग केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) खेल रहे हैं और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि रुपया गिर रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोजगारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा कर दिया है कि राजधानी में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है.

आगे केजरीवाल ने कहा कि देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली-गलौज करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी तकलीफें किसको बताए, किसके पास जाएं? ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?” आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला होगा. सिसोदिया ने यह भी कहा था कि लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर बात की है.


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा था कि मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है कि आप तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे. इतना ही नहीं सिसोदिया ने यह भी कहा कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सिर कटा लूंगा लेकिन, भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.

Share:

Next Post

दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप का छल्ला बना रहा चीन, छल्ले में होंगे 313 एंटीना

Mon Aug 22 , 2022
नई दिल्ली: सूरज की स्टडी करने के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप का छल्ला (Ring of Telescopes) बना रहा है. ऐसी और इतनी बड़ी वैज्ञानिक आकृति पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. इस छल्ले के चारों तरफ बड़े-बड़े टेलिस्कोप लगे हैं, जिनकी मदद से चीन सौर विस्फोट (Coronal Mass Ejection), सौर लहर (Solar […]