विदेश

नार्वे में एक सिरफिरे युवक ने धनुष-तीर चलाकर 5 लोगों की हत्या की

ओस्लो। दक्षिणपूर्वी नॉर्वे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोंग्सबर्ग शहर में एक सिरफिरे युवक ने तीर-कमान से हमला कर पांच लोगों की हत्या कर दी, हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नार्वे के दक्षिण पूर्वी शहर कोंग्सबर्ग (Norwegian town Kongsberg) में बुधवार को धनुष और तीर (bow and arrows) से लैस एक व्यक्ति ने पांच लोगों की हत्या कर दी वहीं, दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। कोंग्सबर्ग (Kongsberg) के टाउन सेंटर में कई स्थानों पर हुए हमले का मकसद अज्ञात है, लेकिन पुलिस ने आतंकी घटना होने से इनकार नहीं किया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कोंग्सबर्ग में रहने वाले एक 37 वर्षीय डेनिश नागरिक के रूप में की है।



पुलिस अधिकारी आयविंड आस (Police Chief Oeyving Aas) ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. अन्य दो घायल आईसीयू में हैं. हमलावर ने कूप एक्स्ट्रा सुपरमार्केट में घुसकर लोगों पर हमला किया था. हमलावर ने सबसे पहले शहर के एक व्यस्त चौराहे पर मौजूद लोगों को निशाना बनाया. इसके बाद वो पास के इलाकों की तरफ भाग गया। आरोपी का पीछा करने के लिए पुलिस ने हेलिकॉप्टर और बम स्क्वॉड को भी तैनात किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमलावर को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ड्रेमन इलाके से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसने पुलिस पर भी हमले की कोशिश की बाद में छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी आस ने बताया कि घायलों में से एक एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी था, जो एक स्टोर में था. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस हमले में सिर्फ एक शख्स के शामिल होने की बात सामने आई है. इसमें आतंकी घटना होने की खुली संभावना हो सकती है।

Share:

Next Post

BSF Gets Increased Powers : कांग्रेस और अकाली को आपत्ति; भाजपा ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला

Thu Oct 14 , 2021
चंडीगढ़। केंद्र सरकार की तरफ से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) को पंजाब में बॉर्डर से 50 किलोमीटर क्षेत्र में कार्रवाई का अधिकार दिए जाने पर पंजाब में सियासत गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने केंद्र के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है। हालांकि भाजपा ने केंद्र के इस फैसले का बचाव […]