इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक्सीडेंट झोन में हादसे के शिकार युवक के दोनों पैर कटे, इलाज के बाद तोड़ा दम

इंदौर। एक्सीडेंट झोन पर फिर हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह करीब 13 दिन पहले  सडक़ पार कर रहा था, तब रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया था। युवक महेश्वर से किसी काम के सिलसिले में इंदौर आया था। हादसे के बाद करीब 13 दिनों तक उसका अस्पताल में इलाज चला और फिर जान चली गई।

34 वर्षीय रवि पिता ओमप्रकाश निवासी महेश्वर खरीदी करने के लिए इंदौर आया था। वह तेजपुर गड़बड़ी पुलिया पर रोड़ पार कर रहा था, इस बीच रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच पाई। हादसे में रवि के दोनों पैर कट गए थे। बताया जा रहा है कि रवि महेश्वर में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। उसके पिता वहीं पर पंडिताई करते हैं। रवि की शादी नहीं हुई थी। घरवाले उसके रिश्ते की बात कर रहे थे, मगर इस बीच हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

पुलिया के मोड़ पर जा चुकी हैं कई जान

चोइथराम मंडी और राजेंद्र नगर थाने के बीच स्थित गड़बड़ी पुलिया को एक्सीडेंट जोन के नाम से जाना जाता है। पुलिया के दोनों ओर अंधे मोड़ हैं। एबी रोड होने के चलते वाहन चालक यहां रफ्तार से वाहन लाते हैं, जिससे छोटे वाहन पर सवार या पैदल जा रहे लोग कई बार हादसों का शिकार होकर जान गंवा बैठे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इस स्थान को एक्सीडेंट जोन से हटाने के लिए प्लान बनाया। कई बार तो यहां ट्रैफिक जवान भी तैनात किए गए, लेकिन कुछ दिनों बाद जवान यहां तैनात होना बंद हो गए। ट्रैफिक पुलिस का प्लान भी सिर्फ कागजों पर ही सिमटकर रह गया।

Share:

Next Post

एमवाय के कैदी वार्ड में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी में सोते मिले, टीआई ने फटकारा

Wed Nov 16 , 2022
इंदौर। शहर में कल दिन में शराब तस्करी के आरोपी के हथकड़ी छुड़ाकर भागने के मामले के बाद एमवाय में कैदी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थाना प्रभारी ने वहां कैदियों की निगरानी करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को सोता देख उन्हें लताड़ा। मंगलवार को भंवरकुआं पुलिस ने जहरीली शराब के आरोपी राजा उर्फ राजकुमार […]