इंदौर न्यूज़ (Indore News) मनोरंजन

इंदौर आए ‘भेड़िया’ के वरुण धवन और कृति सेनन

बोले, बड़ा खर्च फिल्म के वीएफएक्स पर ही हुआ

सिनेमाघरों में 25 नवंबर को 2डी और 3डी में फिल्म होगी रिलीज

इंदौर। इस तरह की फिल्म की जान वीएफएक्स होता है। ट्रेलर को मिले प्यार ने बताया कि ऑडियंस ने इसे पसंद किया है। पूरी फिल्म बनाने में सबसे ज्यादा खर्च वीएफएक्स पर ही किया गया है। हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट को कर चुकी कंपनी ने इसके वीएफएक्स पर काम किया है, ताकि ऑडियंस निराश होकर बाहर ना निकले कि यार, इससे बेहतर तो हॉलीवुड की फिल्में होती है।

इंदौर आए वरुण धवन ने अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनॉन और फिल्म के निर्माता दिनेश विजन भी थे। उल्लेखनीय है कि फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2डी, 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके लिए दोनों फिल्म कलाकार देशभर में प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म दिलवाले में नजर आई थी। आज ये जोड़ी इंदौर पहुंची और निजी संस्थान में भी फिल्म प्रमोशन के लिए गई।


इंदौर बिजनेस के लिहाज से महत्वपूर्ण :

वरुण धवन ने इंदौर शहर को फिल्मों के बिजनेस के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इंदौर में अगर कोई फिल्म चल जाती है, तो वह पूरे देश में चल जाती है, इसीलिए मैं चाहता हूं कि वह इंदौर में फिल्म प्रमोशन जरूर हो। वहीं, कृति सैनॉन ने फिल्म में अपने रोल को लेकर कहा कि इसमें उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिला है। उन्हें डांस करना पसंद है, इसीलिए वह फिल्मों में डांस नंबर्स करते नजर आती है।

ये है फिल्म की कहानी :

फिल्म में कॉमेडी के साथ जबरदस्त वीएफएक्स नजर आएंगे। कहानी में वरुण कपूर को एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद वरुण कपूर में बदलाव आने लगते है और वे एक भेड़िए की तरह बर्ताव करने लगते है। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

एक्सीडेंट झोन में हादसे के शिकार युवक के दोनों पैर कटे, इलाज के बाद तोड़ा दम

Wed Nov 16 , 2022
इंदौर। एक्सीडेंट झोन पर फिर हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह करीब 13 दिन पहले  सडक़ पार कर रहा था, तब रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया था। युवक महेश्वर से किसी काम के सिलसिले में इंदौर आया था। हादसे के बाद करीब 13 दिनों तक उसका […]