विदेश

पाकिस्तान में सियासी खींचतान के बीच जनरल की नसीहत, बोले- राजनीति से दूर रहें सेना के अधिकारी और कमांडर


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लगातार सियासी उठापटक जारी है। इस बीच सेना प्रमुख जनरलस कमर जावेद बाजवा ने सेना के अधिकारियों और कमांडरो के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल बाजवा ने सेना के अधिकारियों और कमांडरों को राजनीतिक गतिविधियों और क्रियाकलापों से दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने आईएसआई को भी ये चेतावनी दी है।

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उपचुनाव होने वाले हैं। जिनको लेकर, हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारी और आईएसआई के अधिकारी उपचुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश में लगे हैं। इसके अलावा भी उन्होंने सेना पर कुछ और भी आरोप लगाए थे।


गौरतलब है कि इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने के दौरान भी पाकिस्तान में सेना और जनरल बाजवा पर आरोप लगे थे, जिसके बाद जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा था कि सेना का राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है।

इन सबको देखते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा ने अपने मातहतों के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों और कमांडरों को राजनेताओं से बात-चीत करने से भी मना किया है। इसके पहले जनरल बाजवा ने सैन्य नेतृत्व के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने और खुलेआम झूठ बोलने’ वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में तेज बारिश के चलते सिडनी के 32000 लोग संकट में, घर छोड़ने को कहा

Tue Jul 5 , 2022
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी और उसके आसपास रहने वाले 32,000 से अधिक लोगों पर घर छोड़ने का संकट है। उन्हें मूसलाधार बारिश के चलते भीषण बाढ़ के डर से घर छोड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। यहां गत शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बांध भर चुके हैं और नदियों के […]