जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सितंबर माह में ये दो राशि वाले बरतें सावधानी, आर्थिक संकट का हो सकते हैं शिकार

सितंबर (September) साल का नवां महीना है। कुछ दिन बाद इसकी शुरुआत होने जा रही है। इस महीने कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। जिसका प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा। सितंबर माह में ग्रहों की स्थिति जहां कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ रहेगी तो कुछ को इस महीने अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलेंगे। ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से महत्वपूर्ण (Important) इस महीने में कई राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। शनि की साढ़े साती से पीड़ित मकर और कुंभ राशि वालों के लिए परेशानियां बढ़ने की संभावना है। इस दौरान इन राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है। कोर्ट-कचहरी (court office) के विवादों में फंसने के योग बनेंगे। जानिए उपाय-

मकर-
मकर राशि वालों का सितंबर माह में गलत जगह पैसा फंस सकता है। इसलिए पैसों के निवेश में सावधानी बरतें। सितंबर में आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है। हालांकि आपके खर्चों में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर सावधानी बरतें। वाहन चलाने में सावधानी बरतने की जरुरत है। चोट लगने की आशंका है।


कुंभ
कुंभ राशि वालों पर शनि (saturn) की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। इस दौरान आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। पैसों के मामले में सावधानी बरतने की जरुरत है। इस दौरान किसी भी तरह का रिस्क न लें। जोखिम भरे कार्यों को कुछ समय के लिए टाल दें। 15 सितंबर से आपके खर्चों में अचानक वृद्धि होगी। इसलिए बजट बनाकर चलें।

उपाय
मकर और कुंभ राशि वालों को राहत पाने के लिए सितंबर में मां सरस्वती की अराधना करें। शनि चालीसा के पाठ से भी लाभ होगा। शनिवार (Saturday) के दिन काली उड़द का दान करें। हनुमान जी की पूजा से भी राहत मिलेगी।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

काबुल हमले का सामने आया पाक कनेक्शन, साजिश में शामिल IS-KP चीफ का पाकिस्तानी आया सामने

Fri Aug 27 , 2021
काबुल: इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (IS-KP) के चीफ मावलावी अब्‍दुल्‍ला (Mawlawi Abdullah) उर्फ असलम फारुखी (Aslam Farooqui) पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था, जो हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के साथ काबुल (Kabul Blast) और जलालाबाद (Jalalabad) में हुए कई हमलों में शामिल रहा है. असलम फारुखी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Pakistan) से भी जुड़ा था. गुरुद्वारा पर हमले […]