इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए साल में कांग्रेस पदयात्रा के साथ-साथ धरना-प्रदर्शन और बड़े आंदोलन करेगी

पूरे प्रदेश में कांग्रेस बना रही विरोध की रणनीति, कल केवल संकल्प यात्रा
इंदौर।  कांग्रेस (Congress) ने 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर नया साल नई सरकार का नारा दिया है। इसके अंतर्गत कल पहले दिन सभी जिलों में संकल्प यात्राएं निकाली जाएंगी और चुनाव के पहले सालभर बड़े आंदोलन किए जाएंगे, जिसे पीसीसी तय करेगा।


2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के 15 माह बाद कांग्रेस (Congress) सरकार से बाहर हो गई थी, लेकिन अब 2023 में सरकार किसी प्रकार की गलती नहीं करना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस अभी से ही विभिन्न आंदोलनों और आयोजनों के माध्यम से पूरे प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल बनाने जा रही है। इसी को लेकर नया साल नई सरकार का नारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिया है। कल सभी जिलों से संकल्प पदयात्रा निकालने का आह्वान भी किया गया है। इंदौर में गांधीभवन से राजबाड़ा तक संकल्प पदयात्रा निकाली जाएगी तो ग्रामीण क्षेत्र में तिल्लौर क्षेत्र में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। पहले दिन अपने-अपने क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने कहा है। वहीं 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोडो यात्रा भी निकालने की तैयारी है। इसके साथ ही चुनावी साल में हर महीने एक बड़ा आंदोलन किए जाने की भी योजना है, जिसमें प्रदेश की सरकार को घेरा जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश के पदाधिकारियों के मुताबिक सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, किसानों का कर्जा, बेरोजगारी, व्यापम आदि मुद्दों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द ही एक बैठके का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सभी जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को भी बैठक में बुलाकर उन्हें पूरी ताकत से सरकार का विरोध करने के लिए कहा जाएगा।

Share:

Next Post

शिवाजी महाराज के किले में पहुंचीं तोपें

Sat Dec 31 , 2022
उद्यान विभाग ने एक को झू तो एक को गार्डन में रख दिया था इंदौर।  शिवाजी प्रतिमा चौराहे पर बनाए जा रहे शिवाजी के किले में फिर से ऐतिहासिक तोप पहंच गई है। जब किले का पुननिर्माण शुरू हुआ था तब ये तोपें यहां से हटा दी गई थी और निगम के उद्यान विभाग ने […]