आचंलिक

EVM कमिशनिंग पर विधायक की आपत्ति

  • 5 प्रतिशत पोलिंग बूथों की मशीनों में 100-100 वोट डालकर माकपोल करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ

नागदा। गत दिनों बीसीआई स्कूल में हुई ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग पर कांग्रेस ने सवाल उठाएं हैं। इस संबंध में शिकायत विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह से की है।
विधायक ने बताया 6 जुलाई को मशीनों की कमिशनिंग की गई थी। आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग व सीलिंग के बाद 5 प्रतिशत पोलिंग बूथों की मशीनों में 100-100 वोट डालकर माकपोल करना था जिससे यह स्पष्ट हो सकें कि मशीनें सही तरह से काम कर रही है। ताकि निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन आवेदन देने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने मशीनों की कमिशनिंग के बाद माकपोल सही ढंग से नहीं किया जिससे मतदान के दिन यदि मशीनें सुचारू रुप से काम नहीं करती है तो मतदान प्रभावित होगा। विधायक ने मांग की है कि नागदा को आवंटित ईवीएम मशीनों में से 5 प्रतिशत ईवीएम का माकपोल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने की जाए। ताकि निष्पक्ष व निर्विघ्न तरीके से चुनाव संपन्न हो सकें।


Share:

Next Post

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में सांची और औबेदुल्लागंज जनपद में हुआ मतदान

Sat Jul 9 , 2022
कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण औवेदुल्लागंज। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण में जिले की सांची तथा औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत में सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। कलेक्टर एवं जिला […]