जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

सीमित Trains के संचालन से Trains की बढ़ी रफ्तार

  • इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने से मिली राहत

जबलपुर। ट्रेनों की रफ्तार तो बढ़ा दी गई। ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 से 30 मिनट देरी से चल रही थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान रेलवे ने ट्रेनों की लेटलतीफी को दूर कर लिया है। जो भी ट्रेनें चल रही हैं, वे अपने निर्धारित समय से एक से दो मिनट भी लेट नहीं चल रहीं। दरअसल इसकी वजह ट्रेनों की कम संख्या होना है। जबलपुर मंडल का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो गया है। खास तौर पर इटारसी से जबलपुर, कटनी और सतना से होते हुए मानिकपुर तक यह काम पूरा हो गया है, जिसका फायदा न सिर्फ यात्री ट्रेनों को मिला है बल्कि अब मालगाड़ी की रफ्तार भी 40 से 55 किमी प्रति घंटे हो गई है, जो पहले 30 से 40 किमी प्रति घंटे होती थी। मंडल में चलने वाली ये ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर समय पर पहुंचकर गंतव्य को रवाना हो रही हैं। जबलपुर मंडल ने इस माह में 8वीं बार सौ फीसद पंचुअल्टी से यात्री गाडिय़ों को चलाने का कार्य किया है। हाल ही में साइक्लोन के कारण पिछले दिनों चली तेज आंधी के दौरान भी यात्री गाडिय़ों में मंडल में विलंब नहीं हुआ और न ही किसी ट्रैक को कोई नुकसान या अवरोध हुआ।

Share:

Next Post

इस फिल्म में काम कर के पूरा हुआ Alia Bhatt का सपना, पूरी तरह बदल गई जिंदगी

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में दो साल लगा है. आलिया भट्ट के लिए ये अनुभव बिल्कुल नया और अलग रहा है. आलिया ने इसके बारे में अपना अनुभव साझा किया है और बताया […]