देश बड़ी खबर

भीषण गर्मी को देखते हुए PM मोदी ने सभी राज्यों को किया अलर्ट

नई दिल्ली: देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. बढ़ते तापमान की वजह से देश के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जंगलों में भी आग लग रही है. इन सब घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बढ़ते तापमान के कारण किसी भी राज्य में आग लगने की घटना सामने न आए. एचटी की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक में यह बात कही है.

मोदी ने राज्यों को अगाह किया है कि राज्य सरकार आग लगने की घटना को प्राथमिकता के आधार पर लें और खासकर अस्पतालों में आग से संबंधित सुरक्षा मानकों का अविलंब ऑडिट करें. दरअसल, तमिलनाडु में एक अस्पताल में आग लग गई थी जिससे प्रधानमंत्री काफी चिंतित दिख रहे थे. इतना ही नहीं देश के कई हिस्सों में आग लगने की घटना पिछले कुछ दिनों में सामने आई है. दिल्ली के लैंडफिल में कई बार आग लगने की घटना सामने आई है.


इसके अलावा कचरे के ढेर, जंगल और स्कूल में भी आग लगी है. पिछले सप्ताह हरियाणा के मानेसर में एक झुग्गी में आग लग गई थी जिसमें भारी जान माल के नुकसान की खबर है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर पूर्व, मध्य और पूर्वी भारत में हीटवेव की आशंका व्यक्त की है. इसमें बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

जंगलों में आग लगने की 500 घटनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह समय से पहले से ही बढ़ने लगा है. इस समय में देश के कई हिस्सों में, जंगलों में, महत्वपूर्ण बिल्डिंगों में यहां तक कि अस्पतालों में भी आग लगने के मामले सामने आए है. इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.’

आज ही चेन्नई में एक बड़े अस्पताल में आग लग गई है जिसमें 33 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश की एक केमिकल फैक्टरी में भी आग लग गई थी. 1 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के जंगलों में करीब 500 आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें 3575 हेक्टेयर जमीन पर लगे जंगल के नष्ट होने का अनुमान है. इसमें 92 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है.

Share:

Next Post

यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए 36 जोड़ी ट्रेनों में होने जा रहा बदलाव

Wed Apr 27 , 2022
नई द‍िल्‍ली: रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से बड़ा फैसला ल‍िया गया है. रेलवे ने 36 जोड़ी ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए व‍िभ‍िन्‍न श्रेणी में 81 अस्‍थाई कोच की बढ़ोत्‍तरी करने का न‍िर्णय ल‍िया है. ट्रेनों में इन अत‍िर‍िक्‍त अस्‍थाई कोचों की बढ़ोत्‍तरी होने […]