इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिल्डर पर गोली चलाने वाले इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र (Banganga Area) के अंतर्गत कालिंदी गोल्ड टाउनशिप (Kalindi Gold Township) में तीन माह पूर्व एक बिल्डर पर गोली चलाकर फरार हुए चाचा-भतीजे में से चाचा ने कल कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया, जबकि भतीजे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसकी तलाश में पुलिस जयपुर तक जा चुकी है।


बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) के अनुसार सुमेर सिंह त्रिवेदी निवासी एमआईजी कॉलोनी ने प्रापर्टी विवाद में अपने भतीजे महेन्द्र त्रिवेदी के साथ मिलकर तीन माह पूर्व बिल्डर विकास चौकसे पर गोली चलाई थी। इसी कारण विकास जख्मी हो गया था और तभी से चाचा-भतीजे फरार थे। इन पर पुलिस ने दो-दो हजार का इनाम भी घोषित किया था। चाचा सुमेर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि महेन्द्र की तलाश की जा रही है। टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि इसके पहले भी उदयपुर और राजस्थान के टोंक में भी पुलिस पार्टी भेजी गई थी, लेकिन वहां से भी यह चकमा देकर भाग गए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने गोली चलाई थी।

 

Share:

Next Post

अब इंदौर अभिभाषक संघ की विशेष समिति में भी विवाद, एक सदस्य ने खुद को अलग किया

Wed Nov 29 , 2023
इंदौर।  इंदौर अभिभाषक संघ (Advocates Association) के वार्षिक चुनाव (Annual Elections) को लेकर मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं। अब इस चुनाव को लेकर स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) द्वारा गठित की गई विशेष समिति में भी पदभार ग्रहण करने के पहले ही विवाद (Disputes) सामने आया है। इसमें एक सदस्य अमरसिंह राठौर ने […]