इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आयकर ने यूथ कांग्रेस के सभी खाते फ्रीज किए

  • 210 करोड़ की रिकवरी के लिए खातों का लेन-देन रोका

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी के लिए यूथ कांग्रेस के खाते को फ्रीज कर दिया। कांग्रेस ने इसे केन्द्र सरकार की तानाशाही बताया है। आयकर विभाग ने यूथ कांग्रेस के सभी खाते फ्रीज करते हुए 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है। विभाग ने 2018-19 के रिटर्न के आधार पर यह खाते फ्रीज किए हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने केन्द्र सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है मानो देश में एक ही सरकार चल रही है और विपक्ष को इस तरह परेशान किया जा रहा है।

Share:

Next Post

बिना नंबर की बुलेट पर केफे में युवाओं को बेचते थे नशा

Fri Feb 16 , 2024
अब शहर में कोकिन और अफीम की भी बढ़ रही है डिमांड इन्दौर। मिनी मुंबई (Mini Mumbai) के नाम से पहचान बनाने वाले इंदौर (Indore) शहर में यू तो नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यहां अलग- अलग प्रकार की ड्रग्स आ रही है। अब शहर (Indore City) में कोकिन और […]