भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल व रायपुर में इवेंट कंपनियों के यहां आयकर छापे

  • कुछ रिटायर अधिकारी भी लपेटे में

भोपाल। मप्र व छत्तीसगढ़ सरकार के लिए इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली कुछ कंपनियों के संचालकों के यहां आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक साथ छापे की कार्रवाई की है। भोपाल में अधिकांश वे लोग शामिल है जो मप्र जनसंपर्क एवं माध्यम के जरिए सरकार के प्रचार प्रसार के ठेके लेते थे। बीते विधानसभा के उपचुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मप्र जनसंपर्क में हुए कथित घोटाले का मुद्दा उठाया था।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में अनेक स्थानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की है। बताया जाता है कि सबसे बड़ी कार्रवाई व्यापक इंटरप्राइजेस के भोपाल और रायपुर स्थित कार्यालयों पर हुई है। इसके कर्ताधर्ता मुकेश श्रीवास्तव पिछली कांग्रेस सरकार ने रायपुर से भोपाल आए थे। उन्होंने कमलनाथ सरकार के समय अलग-अलग फर्मों के नाम से लगभग 200 करोड़ से अधिक के ठेके लिए थे। रायपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता आशीष राय ने मुकेश श्रीवास्तव और उनकी कंपनी के खिलाफ ईओडबल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी। भोपाल में भी मुकेश श्रीवास्तव भाजपा सरकार के निशाने पर रहे हैं। यह भी बताया जाता है कि उपचुनाव में मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे। मुकेश के अलावा माध्यम में लंबे समय से काम कर रहे संजय प्रकट और राजेश जैन के यहां भी छापे की सूचना है। अजय जैन नामक व्यक्ति के यहां भी छापे की सूचना है। इसके अलावा मप्र माध्यम के रिटायर अधिकारी गोविंद राव मानकर के यहां भी आयकर की टीम पहुंची है। बताया जाता है कि मानकर ने भोपाल के 10 नंबर स्थित क्षेत्र में बड़ा निवेश कर हाईटेक शोरूम बनाया है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग में मिले दस्तावेज यह संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share:

Next Post

भोपाल स्मार्ट सिटी का सबसे बड़ा घोटाला

Fri Nov 6 , 2020
पात्र दुकानदारों की जगह बाहरियों को आवंटित की दुकानें दुकानदारों के विरोध के बाद भोपाल। राजधानी के सबसे विकसित और व्यवस्थित जगह को तहस-नहस कर निर्मित की जा रही स्मार्ट सिटी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कुछ स्थानीय नेताओं और फुटपाथी कारोबारियों के साथ सांठगांठ […]