उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अंधे कत्लों की फाईल खोलने के निर्देश..शुरू होगी जाँच

  • पहली बार में 7 गंभीर हत्याओं की खुलेगी फाइल-उज्जैन एसपी ने बनाई टीम

उज्जैन। शहर और ग्रामीण थानों के वह अंधे कत्ल जो पुलिस डायरी में तो धारा 302 के रूप में दर्ज हो चुके हैं लेकिन अभी तक कई ऐसी हत्या हैं जिनमें मृतक का नाम पता है तो आरोपी अज्ञात हैं या कुछ हत्या के मामलों में मृतक और आरोपी दोनों ही अज्ञात हैं जो कि अंधे कत्ल के रूप में दर्ज है। उनकी जाँच उज्जैन एसपी द्वारा दोबारा शुरू की जाएगी। उज्जैन शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में हत्या जैसे संगीन अपराध के मामले में हत्याकांड के बाद इन मामलों पर जाँच रुक सी गई थी गई थी लेकिन उज्जैन शहर एवं जिले के थानों में दर्ज इन अंधे कत्लों की फाइल दोबारा खोली जा रही है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा द्वारा थानों में दर्ज हत्या के मामलों की लिस्ट बनवाई गई है और इन पर दोबारा जाँच कर हत्या करने वाले आरोपी का पता पुलिस लगाएगी। कुछ हत्याकांड ऐसे भी हैं जिनमें मृतक भी अज्ञात है। पुलिस मरने वाले का पता और मारने वाले दोनों के बारे में ही जाँच करेगी। उज्जैन पुलिस ने पिछले 3 साल का रिकार्ड सबसे पहले निकाला है जिसमें 2020 से लेकर 2023 के 7 हत्याकांड जो पुलिस फाइल में अंधे कत्ल के रूप में दर्ज हैं। सबसे पहले इन 7 हत्या के मामलों पर जाँच शुरू होगी। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने अग्रिबाण को बताया कि उज्जैन जिले के बडऩगर थाने में दर्ज 60 वर्षीय वृद्ध किसान दयाराम बारोड़ की हत्या विस्फोटक पदार्थ लगाकर की गई थी जिसकी पुष्टि एफएसएल जाँच रिपोर्ट में भी सामने आई थी। इस हत्याकांड में आरोपी अभी भी अज्ञात हैं। इसी तरह माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरछी में गांव के बलड़े पर एक युवती और एक महिला की लाश मिली थी, इन दोनों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी। राघवी थाना क्षेत्र के जगोटी गाँव के एक कुएं से अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बोरे में बंद बरामद की गई थी। इस तरह कुल 7 हत्याकांड सबसे पहले पुन: जांच में लिए गए हैं, जिनकी दोबारा छानबीन कर आरोपियों का पता लगाया जाएगा और जिनमें मृतक अज्ञात है उनका भी पता पुलिस लगाएगी। उज्जैन एसपी ने कहा कि अंधें कत्लों का सुराग लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है। यह टीम फाइलों में दर्ज सभी बिंदुओं को पुन: जाँच कर अपराध करने वाले अपराधियों तक पहुँचेगी और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। पुलिस द्वारा इन 3 वर्षों के हत्याकांड जो कि अज्ञात में दर्ज हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद अन्य गंभीर अपराधों के बारे में भी टीम जाँच करेगी।


इन 7 हत्याकांडों की फिर शुरू हो रही है जाँच

  1. थाना राघवी दिनांक 29-7-2020 को ग्राम जगोटी में आबिद मुल्तानी के कुएं से एक बोरे में बंद अज्ञात महिला की सर कटी लाश बरामद की गई थी।
  2. थाना महिदपुर रोड स्थित ग्राम बजारी कांकड़ पर महिदपुर निवासी देवांश उर्फ अंजन उम्र 27 वर्ष की हत्या 6-6-2020 को धारदार हथियारों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी अभी भी अज्ञात हैं।
  3. थाना माकड़ोन स्थान ग्राम बेरछी के बलड़े से पुलिस को दिनांक 7-6-2022 को एक युवती और एक महिला की लाश मिली थी। दोनों के गले पर धारदार हथियारों के निशान थे। इस मामले में अभी तक मृतकों के नाम और आरोपी अज्ञात हैं।
  4. थाना खाचरौद पुलिस ने 10-12-2022 को ग्राम आक्या जागीर में गोविंद पिता रघुनाथ उम्र 21 वर्ष निवासी लाखा खेड़ी झालावाड़ की लाश बरामद की थी। इस मामले में जानकारी मिली थी कि अज्ञात लोगों ने चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या की थी लेकिन यह मामला अभी भी अज्ञात आरोपियों में दर्ज है।
  5. थाना भैरवगढ़ के ग्राम सरोला रेलवे फाटक के पास 10-2-2023 को एक अज्ञात लाश मिली थी जिसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मृतक व आरोपी दोनों ही अज्ञात हैं।
  6. थाना बडऩगर के रुनीजा रोड स्थित खेत के एक मकान से सूचना के बाद पुलिस ने दिनांक 27-2-2023 को 60 वर्षीय वृद्ध दयाराम बारोड़ की क्षत-विक्षत लाश बरामद की थी। एफएसएल जाँच के बाद यह स्पष्ट हुआ था कि वृद्ध को विस्फोटक पदार्थ लगाकर षड्यंत्र पूर्वक मारा गया है लेकिन इस मामले में आरोपी अभी भी अज्ञात हैं।
  7. मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम आक्या लिंबा में 26-3-2023 को 70 वर्षीय वृद्ध देव जी पिता जुवान जी की गला काट कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में भी आरोपी अज्ञात हैं। इन सभी हत्याकांड के मामलों में पुलिस दोबारा जाँच कर मामलों का खुलासा करेगी।
Share:

Next Post

बाहर से आने वाले कह रहे हैं..अब नहीं आएँगे महाकाल..दर्शन करना मुसीबत भरा

Tue Jun 27 , 2023
चारों तरफ हो रही खुदाई और निर्माण के कारण बारिश का पानी जमा हुआ-कीचड़ फैला-फिसल रहे हैं लोग-सुनने वाला कोई नहीं उज्जैन। महाकाल दर्शन करना इस बारिश में मुसीबत भरा हो गया है और सावन में भी यही बदइंतजाम जारी रहेंगे, क्योंकि निर्माण कार्य अधूरे हैं और अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आश्वासन […]