भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हड़ताल से थमी मंडी में अनाज की आवक

भोपाल। मंडी टैक्स घटाने और वेतन-भत्ते की मांग को लेकर करोंद मंडी के अनाज व्यापारी एवं मंडीकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के कारण पिछले चार दिन से मंडी में अनाज का एक दाना भी नहीं खरीदा जा सका है। प्रतिदिन करीब 70 लाख रुपये के अनाज की आवक थम गई है। हड़ताल से पहले मंडी में प्रतिदिन करीब 3500 क्विंटल गेहूं, नया सोयाबीन, चना एवं मक्का की आवक थी, लेकिन अनाज व्यापारियों द्वारा मंडी टैक्स 1.70 से घटाकर 0.50 प्रतिशत करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने से उपज की खरीद-बिक्री नहीं की जा रही है। इनके साथ ही मंडीकर्मी भी हड़ताल पर हैं। इससे मंडी में सन्नाटा पसर गया है।

Share:

Next Post

किसान विरोधी बिल को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Tue Sep 29 , 2020
संत नगर। उपनगर के कांग्रेस नेताओं द्वारा भी सोमवार को किसान विरोधी बिल को लेकर रेतघाट कमला पार्क पर जिला कांग्रेस ग्रामीण के साथ धरना प्रदर्शन किया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को किसान विरोधी बताया। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद अशोक मारण ने देते हुए बताया कि आल इंडिया […]