इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खस्ताहाल सडक़ों की अधूरी मरम्मत वाहन चालकों के लिए बनी मुसीबत

मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में उखड़ी सडक़ों के पेचवर्क के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति

इन्दौर। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में नगर निगम (Nagar Nigam) ने पिछले चार-पांच दिनों से पेचवर्क (patchwork) का काम शुरू कराया है, लेकिन कई जगह पेचवर्क का काम वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है, क्योंकि वहां डामर बिछाने से कई जगह सडक़ का लेवल ऊंचा-नीचा हो रहा है, जिसके कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कुछ जगह गड््ढों को भरने के लिए किए जा रहे प्रयोग से रहवासी भी परेशान है। [repost]

जवाहर मार्ग, रानीपुरा, दौलतगंज, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार, मच्छी बाजार, हरसिद्धि, छत्रीबाग, नृसिंह बाजार सहित कई अलग-अलग इलाकों में पेचवर्क के काम शुरू कराए गए हैं। दो दिन पहले सरवटे, नसिया,मधुमिलन रोड पर पेचवर्क के कार्य किए गए, लेकिन कई जगह सडक़ के हिस्से मरम्मत के नाम पर डामर बिछाकर ऊंचे कर दिए। वाहन चालक जब तेजी से वहां से गुजरते हैं तो वाहन असंतुलित हो जाते हैं और ऐसे में दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई स्थानों पर सडक़ों पर गड््ढों के कारण वहां डामर का पेचवर्क तो किया गया, लेकिन स्पीड ब्रेकर के रूप में तब्दील हो गए हैं। नगर निगम ने जैसे-तैसे ठेकेदारों की मनुहार कर उनसे काम शुरू कराया है, लेकिन कई जगह कार्य की निगरानी नहीं होने के कारण मनमाने तरीके से ठेकेदार पेचवर्क कर रहे हैं।

देवास नाका पर डेढ़ माह से खोदा विशालकाय गड््ढा, काम बंद
देवास नाका चौराहे पर लाइनों के कार्य के लिए डेढ़ माह पहले नगर निगम ने वहां विशालकाय गड््ढा खोदा था और कुछ दिनों तक कार्य चलता रहा, लेकिन अब वहां स्थिति यह है कि काम बंद पड़ा है और खोदे गए विशालकाय गड््ढे के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना है। देवास नाका चौराहे पर दिनभर में सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। रहवासियों और कई व्यावसायिक संस्थानों द्वारा अफसरों को मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Share:

Next Post

पार्षदी जाने से भाजपा के झोन अध्यक्ष पद पर भी खतरा

Mon Mar 4 , 2024
कोर्ट का फैसला कायम रहता है तो झोन पर 3 कांग्रेसी और 2 भाजपा पार्षद रह जायेंगे इन्दौर। वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद निशा देवलिया का निर्वाचन शून्य रहता है तो भाजपा के एक झोन अध्यक्ष को भी हटाया जा सकता है, क्योंकि इस झोन पर भाजपा अल्पमत में आने और कांग्रेस का एक पार्षद […]