खेल बड़ी खबर

Ind vs Eng : पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, हार्दिक पंड्या रहे हीरो

साउथम्पटन। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले टी-20 मैच (first t20 match) में इंग्लैंड (England) को 50 रनों से हरा (beat 50 runs) दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम तीन मैचों की सीरीज (three-match series) में 1-0 की बढ़त (1-0 lead) ले ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (51) की बदौलत 198/8 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 148 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और बाद इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को पवैलियन पहुंचाया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद दीपक हूडा (33), सूर्यकुमार यादव (39) और हार्दिक (51) ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 33 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। मोईन अली (36) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हार्दिक ने चार विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल थे। वह इंग्लैंड में पांचवें नंबर या उससे नीचे खेलते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हैं। यह हार्दिक का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने चार विकेट चटकाए। वह अर्धशतक लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के 298 चौके हो चुके हैं और वह विराट कोहली (298) के साथ इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा रोहित ने कप्तान के रूप में अपने 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए हैं। वह सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय कप्तान बने हैं।

क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड की तरफ से चार ओवर में केवल 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। जॉर्डन के नाम 82 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले आदिल रशीद 81 विकेट के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Share:

Next Post

फिल्मों के माध्यम से आस्था का मजाक उचित नहीं

Fri Jul 8 , 2022
– सुरेश हिंदुस्थानी फिल्मों के माध्यम से जिस प्रकार फिल्म के निर्माता-निर्देशकों द्वारा हिन्दू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया जाता है, वह निश्चित ही शर्म की बात है। इन लोगों की इतनी हिम्मत इसलिए भी हो जाती है, क्योंकि हिन्दू समाज पुरातन काल से सहिष्णु है। वह सर्वधर्म समभाव की भावना को अंगीकार करता है। […]