खेल

IND vs ENG: लीड्स में 19 साल बाद खेलेगी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मैच बुधवार से लीड्स में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को 151 रनों से शिकस्त दी थी. 

इस जीत से टीम इंडिया (Team India) के हौसले बुलंद हैं और वह अपने शानदार फॉर्म को लीड्स में भी जारी रखना चाहेगी. टीम इंडिया (Team India) अगर ये मुकाबला जीत जाती है तो वह सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगी. इस जीत से ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज (Test Series) नहीं गंवाएगी. 

लीड्स में भारतीय टीम के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो वो यहां पर पिछले 54 वर्षों से नहीं हारी है. टीम इंडिया को लीड्स में आखिरी बार हार साल 1967 में मिली थी. तब इंग्लैंड (England) ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने यहां पर कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उसे हार और 2 में जीत मिली है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.  

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टीम इंडिया 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट मैच नहीं खेली है. 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से मात दी थी. 

लीड्स में टीम इंडिया ने खेले हैं 6 मुकाबले

5-9 जून, 1952- इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
2-4 जुलाई, 1959- इंग्लैंड ने पारी और 173 रनों से हासिल की जीत
8-13 जुलाई, 1967- इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
16-21 अगस्त, 1979- ड्रॉ रहा था मुकाबला
19-23 जून, 1986- भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया
22-26 अगस्त, 2002- भारत ने पारी और 46 रनों से दर्ज की जीत 


तीसरे टेस्ट में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड

– जसप्रीत बुमराह 100 विकेट लेने से 5 कदम दूर हैं. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं. बुमराह अगर इस मुकाबले में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कपिल देव ने अपने 100 विकेट 25 मैचों में पूरे किए थे. बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

-आर. अश्विन भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने से 5 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 79 मैचों में 413 विकेट चटकाए हैं. वह अगर 5 विकेट ले लेते हैं तो हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे. हरभजन ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. 

– लीड्स में ईशांत शर्मा के पास जहीर खान से आगे निकलने का चांस होगा. टेस्ट मैचों में ईशांत और जहीर खान के नाम 311 विकेट हैं. जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं तो ईशांत यहां तक पहुंचने में 103 मैच खेले. ईशांत एक विकेट हासिल करते ही जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे और भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. 

– विराट कोहली इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने से 211 रन दूर हैं. कोहली के बल्ले से शतक निकले भी लंबा समय हो गया है और उम्मीद है कि वह लीड्स में शतक जड़कर फैन्स का इंतजार खत्म करेंगे. 

– मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के करीब हैं. उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में 191 विकेट चटकाए हैं. शमी 200 विकेट से 9 कदम दूर हैं. 

Share:

Next Post

IPL से पहले दुबई पहुंचकर मस्ती कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, उनकी पोस्ट के बाद घड़ी के हो रहे चर्चे

Wed Aug 25 , 2021
  नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 19 सितंबर से दुबई (Dubai) में शुरू होने वाला है. सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले ही दुबई (Dubai) पहुंच गए हैं और मस्ती कर रहे हैं. वह इन दिनों जिस घड़ी को पहनकर सड़क पर घूमने निकले, उसकी कीमत जानकार आपके […]